लखनऊ, केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर हो रहे किसान आंदोलन का बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने समर्थन किया है। बीएसपी चीफ मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि पूरे देश में किसान केंद्र सरकार के कृषि कनूनों से आक्रोशित और आंदोलित है। इन कानूनों पर केंद्र सरकार पुनर्विचार करना चाहिए।बीएसपी चीफ मायावती ने ट्वीट कर कहा कि 'केंद्र सरकार द्वारा कृषि से संबंधित हाल में लागू किए गए तीन कानूनों को लेकर अपनी असहमति जताते हुए पूरे देश में किसान काफी आक्रोशित और आंदोलित हैं। इसके मद्देनजर, किसानों की आम सहमति के बिना बनाए गए इन कानूनों पर केंद्र सरकार यदि पुनर्विचार कर ले तो बेहतर होगा।'बता दें कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे हैं। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से आए हजारों किसान रविवार को भी सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। इधर यूपी में बसपा के अलावा सपा और कांग्रेस समेत कई प्रमुख राजनीतिक दलों ने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है। यहां भाकियू भी आंदोलन में शामिल है।सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार की कृषि विरोधी नीतियों के चलते देश के किसान आंदोलित और आक्रोशित हैं। अन्नदाता किसानों की मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाने के बजाय उन पर आंसू गैस के गोले दागना, ठंडे पानी की बौछार करना और लाठियां चलाना घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि भाजपा के अनुसार किसान आतंकवादी हैं तो भाजपाई उनका उगाया न खाने की कसम खाएं।
» यूपी में निदेशक पद पर प्रमोट किए गए 15 चिकित्सा अधिकारियों को मिली तैनाती,
» पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ ED ने भी आय से अधिक संपत्ति मामले में दर्ज किया केस
» हवाला के जरिए बांग्लादेश में अपनों को रकम भेज रहे रोहिंग्या
» लखनऊ में फर्जी दारोगा बन वसूली करते पकड़ा गया होमगार्ड
» इंस्पेक्टर की वर्दी में कैंसिल चेक लेकर पब्लिक को लगा रहा था चूना
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ