लखनऊ ,भ्रष्टाचार के प्रति उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल करते हुए कामकाज में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को पिछले पांच वर्षों में खरीदे गए मीटर और ट्रांसफार्मरों से जुड़ी जानकारी का ब्यौरा अपने डिस्कॉम की वेबसाइट पर सार्वजनिक करने के लिए कहा है। इसके लिए ऊर्जा मंत्री ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (यूपीपीसीएल) अध्यक्ष को पत्र लिखकर निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि उपभोक्ता हित में और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए ऐसा करना जरूरी है।ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रबंध निदेशकों से कहा है कि मीटर और ट्रांसफार्मर की खरीद व मेंटीनेंस से जुड़ी जानकारियां जैसे खरीद के मानक, वर्कशॉप में हुए मेंटीनेंस, रिप्लेसमेंट और वर्तमान स्थिति का ब्यौरा अपनी वेबसाइट पर अपलोड करें। साथ ही स्टोर में उपलब्ध सामान (इन्वेंट्री) का ब्यौरा भी वेबसाइट पर सार्वजनिक करने और अपडेट करते रहने के लिए कहा है। ऊर्जा मंत्री के मुताबिक इससे उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने व निर्बाध आपूर्ति के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी मिलेगी। विभाग पर उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ेगा और व्यवस्था में पारदर्शिता भी बढ़ेगी।ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि विद्युत विभाग उपभोक्ताओं के सहयोग से ही चलता है। सरकार उपभोक्ता को सर्वोपरि मानकर इसी नीति से काम कर रही है। इसलिए उपभोक्ताओं को सही बिल समय पर जारी करने के निर्देश हैं, ताकि वे तय समय पर भुगतान करें। इससे लाइनलॉस कम करने तथा सस्ती व निर्बाध बिजली देने का संकल्प पूरा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सभी डिस्कॉम ऊर्जा विभाग की उपभोक्ता हित की सभी योजनाओं का ब्योरा और लाभार्थियों की जानकारी भी वेबसाइट पर अवश्य डालें।
» आप नेता संजय सिंह का यूपी में कोरोना टेस्ट में धांधली का आरोप, बोले- फर्जी जांच का चल रहा खेल
» लखनऊ में महिला संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया व्यवसायी, थाने पहुंची पत्नी
» लखनऊ में अब कोरोना जांच के बाद ही बजेगा बैंड, कैटर्स के भी नमूने लेगी टीम
» यूपी में कोरोना से संक्रमित 94.14 फीसद रोगी ठीक, 2,472 नए केस मिले
» यूपी बाल विकास व पुष्टाहार विभाग कर्मचारियों ने निदेशक के आदेश को हाई कोर्ट में दी चुनौती
» सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दूसरी लिस्ट जारी, 36590 अभ्यर्थियों को जिला आवंटित
» बांदा में पकड़ा गया गिरोह जो केरल और पंजाब में बेचता था सूअर के मांस का अचार
» हमीरपुर में सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष ने राइफल से खुद को गोली मारकर दी जान
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ