लखनऊ, दीपावली और छठ पर्व के दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने की कड़ी चुनौतियों का सामना स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी कर ही रही थी कि उसके सामने सहालग की एक नई चुनौती आकर खड़ी हो गई है। प्रशासन व शासन की ओर से भले ही ऐसे आयोजनों में लोगों की संख्या सीमित कर दी गई है, लेकिन इस संख्या के पैमाने को बनाए रखना व इस दौरान होने वाले संक्रमण को रोकना प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम के लिए आसान नहीं होगा।शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में एक ही दिन दर्जनों कार्यक्रम आयोजित होंगे। ऐसे में एक-एक कार्यक्रम में सौ-सौ लोगों के जुटने से भी अलग-अलग जगहों पर बड़ी भीड़ इकट्ठा हो जाएगी। इस दौरान शारीरिक दूरी को बनाए रखना मुश्किल होगा। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने अब शादी में आने वाले बैंड कर्मियों, कैटरर्स, टेंट वालों इत्यादि की भी कोरोना जांच करने का फैसला किया है।एसीएमओ डॉ मिनिन्द वर्धन ने बताया कि एक से तीन दिसंबर तक तीन दिन का विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। इसके तहत रोज शहर के सभी इलाको में रहने वाले टेंट कर्मी, कैटर्स और बैंड बाजा वाले मजदूरों की रैंडम सैंपलिंग की जाएगी। ताकि इनके जरिए कार्यक्रमों में आने वाले लोगों में संक्रमण की गुंजाइश ना रहे। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी कैटर्स, बैंड कर्मी, टेंट कर्मी इत्यादि का डाटा जुटाया जा रहा है। कोशिश है कि ऐसे आयोजनों में भाग लेने वाले विभिन्न मजदूरों की जांच की जाए। क्योंकि इनकी बुकिंग लगातार कई कार्यक्रमों में रहती है। इसलिए वह एक जगह से दूसरी जगह जाते रहते हैं। ऐसे में इनके जरिए संक्रमण की गुंजाइश सबसे अधिक होती है।
» आप नेता संजय सिंह का यूपी में कोरोना टेस्ट में धांधली का आरोप, बोले- फर्जी जांच का चल रहा खेल
» लखनऊ में महिला संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया व्यवसायी, थाने पहुंची पत्नी
» यूपी में कोरोना से संक्रमित 94.14 फीसद रोगी ठीक, 2,472 नए केस मिले
» शिक्षक विधायक के निर्वाचन की पूरी तैयारियां, कल होगा 11 सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा
» यूपी बाल विकास व पुष्टाहार विभाग कर्मचारियों ने निदेशक के आदेश को हाई कोर्ट में दी चुनौती
» सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दूसरी लिस्ट जारी, 36590 अभ्यर्थियों को जिला आवंटित
» बांदा में पकड़ा गया गिरोह जो केरल और पंजाब में बेचता था सूअर के मांस का अचार
» हमीरपुर में सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष ने राइफल से खुद को गोली मारकर दी जान
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ