लखनऊ, शासन की हरी झंडी के बाद डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुख़र्जी सिविल अस्पताल का विस्तार शुरू हो गया है। अस्पताल से लगे सूचना विभाग के भवन को भी इसके लिए सिविल अस्पताल के हवाले शुरू कर दिया गया है। अब इस भवन को अस्पताल की जरूरतों के मुताबिक तैयार किया जाना है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक सूचना विभाग की बिल्डिंग में करीब 300 बेड अतिरिक्त बढ़ाए जाने हैं। इस लिहाज से बिल्डिंग को डिजाइन किया जाना है। ताकि ज्यादा तोड़फोड़ करने की नौबत भी नहीं आए आए जरूरत अनुसार सूचना विभाग के भवन का उपयोग किया जा सके। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ एसके नंदा ने बताया कि मौजूदा समय में यहां 400 बेड हैं। अस्पताल में सभी महत्वपूर्ण पैथोलॉजी जांच समेत सीटी स्कैन, एक्सरे इत्यादि की सुविधा है। यहां का बर्न विभाग विशेष महत्व वाला है, जिसमें 50 से अधिक बेड हैं। राजधानी के अलावा यहां आसपास के जनपदों बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या, हरदोई, अंबेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती के जले, कटे व झुलसे हुए मरीज इलाज के लिए आते हैं। मरीजों को दवाएं और जांच मुफ्त मिलती है। कोरोना काल के दौरान टेलीमेडिसिन सेवा के जरिये मरीजों को परामर्श सेवा दी जाती रही। अब यहां 300 बेड अतिरिक्त बढ़ने से कुल बेड की संख्या 700 हो जाएगी। ऐसे में बलरामपुर अस्पताल के बाद बेड संख्या के लिहाज से दूसरा बड़ा अस्पताल बन जाएगा। बलरामपुर चिकित्सालय में करीब 750 बेड हैं। बेड बढ़ने के साथ ही यहां अन्य सुविधाएं व डॉक्टरों एवं स्टाफ की संख्या भी बढ़ेगी। एनएचएम के जरिये ज्यादातर रिक्तियों को भरा जाएगा। यहां आइसीयू के साथ एन आइसीयू पीआइसीयू की भी सुविधा है।
» लखनऊ में स्कूल गार्ड की दरिंदगी आई सामने, किशोरी से 13 माह तक किया दुष्कर्म; गर्भवती हुई तो छोड़ा
» लखनऊ में बीच सड़क छह दबंगों ने बेल्ट व लात-घूसों से चालक और उसके साथी को पीटा
» बड़ी शांति से अरविंद कुमार शर्मा की बीजेपी में 'सनसनीखेज एंट्री', चर्चा में कई किस्से और कयास
» पीएम मोदी करेंगे देशव्यापी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
» नार्को टेस्ट से उजागर हो सकते हैं रिटायर्ड कानूनगो के कृत्य
» उरई में रिटायर्ड कानूनगो की दरिंदगी का शिकार हुए बच्चों की सही संख्या जानने में जुटी टीमें
» फतेहपुर के अंबापुर हाईवे पर कंटेनर से कुचलकर तीन की मौत
» बकरा चोरी करने वाले गिरोह का शातिर चढ़ा हत्थे, बाइक व चाकू बरामद
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ