लखनऊ ,,थाना सरोजनी नगर अंतर्गत पुलिस ने संजय रावत नामक लगभग 25 वर्षीय युवक के पास से 1 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया है । पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर थाना सरोजनी नगर की पुलिस चौकी नादरगंज के अंतर्गत टीएसएल तिराहे से समदा जाने वाली रोड से संजय रावत पुत्र मोतीलाल रावत उम्र लगभग 25 वर्ष ग्राम नानमऊ पोस्ट तिर्वा थाना बंथरा निवासी से टीएसएल तिराहे से समदा जाने वाली रोड पर आज बृहस्पतिवार दोपहर लगभग 12:30 बजे मुखबिर की सूचना पर पूछताछ हेतु रोकने पर उसने भागने का प्रयास किया ।किंतु पुलिस ने तत्परता से उसे पकड़ लिया जिसके पास से 1 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ है । पुलिस अब अभियोगी का चिकित्सीय परीक्षण कराकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई कर रही है ।
» संदिग्ध परिस्थितियों में बिजली पोल से लटकता मिला किसान का शव
» छेड़छाड़ व एससी एसटी का वांछित आरोपी गिरफ्तार
» एसीएम तृतीय ने कोरोना बचाव को लेकर दिए मंत्र
» जिलाबदर अपराधी चोरी के वाहन संग गिरफ्तार,भेजा गया जेल
» सर्राफा दुकान में चोरी का प्रयास, पुलिस की सक्रियता से घटना टली
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ