लखनऊ । उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख पद का चुनाव अप्रैल माह में कराने की तैयारी है, ताकि दोनों पदों का कार्यकाल एक समान हो जाए। 13 जनवरी को जिला पंचायत अध्यक्षों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, लेकिन ब्लाक प्रमुख अपने पदों पर 21 मार्च तक बने रहेंगे। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हुए विलंब का एक लाभ पंचायतों को यह होगा कि ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्षों के कार्यकाल में अधिक अंतर नहीं रह जाएगा। यूपी सरकार अप्रैल माह में तीनों पदों के निर्वाचन की प्रक्रिया को पूरा कर लेना चाहती है। इसको ध्यान में रखते हुए ही तैयारियां की जा रही हैैं।उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में पंचायत परिसीमन पूरा हो चुका है। 16 जनवरी तक परिसीमन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके साथ ही आरक्षण फार्मूला भी निश्चित करके लागू कर दिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि 27 जनवरी तक मतदाता सूचियों का प्रकाशन पूरा करने के बाद फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। 31 मार्च तक मतदान पूरा कराकर अप्रैल के प्रथम सप्ताह में मतगणना पूरी हो जाएगी।अप्रैल माह के अंत में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। बता दें कि वर्ष 2015 में ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायतों के गठन की प्रक्रिया में काफी अंतर हो गया था। ग्राम पंचायत 25 दिसंबर तो क्षेत्र पंचायत का गठन इसके बाद 21 मार्च 2016 को हो सका था।जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जिलाधिकारियों को प्रशासक नियुक्त किया जाएगा तो ब्लाक प्रमुख के स्थान पर एसडीएम को प्रशासक बनाने का फैसला लिया गया है। उधर ग्राम पंचायतों में सहायक विकास अधिकारियों को प्रशासक बनाने के खिलाफ प्रधान संगठन ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर कोर्ट ने सरकार से 20 जनवरी तक जवाब मांगा है।
» बांदा में खनन माफिया की लगाम कसेगी यूपी सरकार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच कराने का दिया आदेश
» बड़ा सवाल, क्या छापेमारी के दौरान कराई गई थी वीडियोग्राफी
» लखनऊ में लूट के बाद पुलिस के हाथ खाली, पीड़ित के बेटे ने Google की मदद से ढूंढ निकाला मोबाइल
» सपा नेता के बेटे ने चलती स्कॉर्पियो की छत पर चढ़कर किया पुश-अप, वीडियो वायरल होने पर कटा चालान
» बांदा में खनन माफिया की लगाम कसेगी यूपी सरकार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच कराने का दिया आदेश
» सैय्यद सलार गाजी को लुटेरा कहने पर विवाद, अंबेडकरनगर में RSS के स्वयंसेवक पर मुकदमा दर्ज
» बड़ा सवाल, क्या छापेमारी के दौरान कराई गई थी वीडियोग्राफी
» सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं-रजत तिवारी बुंदेलखंड सह संपादक
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ