लखनऊ, । राजधानी के ठाकुरगंज के गुलाला घाट पर शनिवार आधी रात को तंत्र पूजा करने के लिए एक परिवार को चौकीदार ने टोका तो दोनों पक्षों में भिड़ंत शुरू हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की कार में तोड़फोड़ की। मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।इंस्पेक्टर ठाकुरगंज सुनील कुमार दुबे ने बताया कि शनिवार आधी रात को गोमतीनगर विशालखंड निवासी तिलक कश्यप (35 ) 45 वर्षीय मामा, भतीजी और 17 वर्षीय किशोर के साथ कार से गुलाला घाट पहुंचे। वहां पर शमशान में तंत्र पूजा कर रहे थे। इस बीच चौकीदार विशाल पांडेय ने उन्हें टोका तो दोनों पक्षों में नोकझोंक के बाद गाली-गलौज शुरू हो गई। विरोध पर मारपीट हो गई। इस बीच विशाल पक्ष से अन्य लोग भी आ गए उन्होंने कार में तोड़फोड़ कर दी।दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने के साथ ही पथराव भी हुआ। मारपीट के दौरान विशाल पक्ष से एक महिला और बच्चा दोनों चींखने लगे। घटना में तीन लोग घायल हो गए। बवाल की सूचना पर पुलिस पहुंची। दोनों पक्ष को थाने ले गई और घायलों को अस्पताल भेजा गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
» प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस बैंड के साथ दें शहीदों को सलामी - CM योगी
» एटीएस ने रोहिंग्या अजीजुल के मददगार संतकबीरनगर से अब्दुल मन्नान को भी किया गिरफ्तार
» सेना के पूर्व जवान सौरभ शर्मा का मोबाइल उगलेगा जासूसी के राज, अनस से आमने-सामने होगी पूछताछ
» बच्चों में लग रहा कोल्ड डायरिया का डंक, लखनऊ में 300 से अधिक बीमार
» उत्तर प्रदेश में अप्रैल में होंगे जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख चुनाव
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ