लखनऊ । नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने नगरीय निकायों को स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग सुधारने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत विकास कार्यों व डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए कूड़े का सही निस्तारण जरूरी है। कचरा उठाने के लिए उन्होंने बंद वाहनों का प्रयोग करने के निर्देश दिए। नगर विकास मंत्री ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई समीक्षा बैठक में घरों से निकलने वाले सूखे कचरे को अलग रखे जाने को कहा। कार्यालयों और सार्वजनिक जगहों पर हर 50 से 100 मीटर पर कचरे के डिब्बे रखने, पांच लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में कचरा ट्रांसफर स्टेशन की स्थापना करने, कचरे के उठान के लिए कचरा वाहनों का वर्गीकरण कर उनमें जीपीएस लगाने और सार्वजनिक व व्यवसायिक स्थानों पर दिन में दो बार सफाई की व्यवस्था कराने के साथ ही स्थानीय निकायों को रिसाइकिल न किए जा सकने वाले कूड़े के लिए सेनिटरी लैंडफिल स्थापित करने को कहा। वायु एवं जल प्रदूषण के स्तर को मानकों के अनुरूप लाने के भी निर्देश दिए गए।टंडन ने आठ नगर निगमों के मेयर व नगर आयुक्तों के स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़े सुझावों और समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में सचिव अनुराग यादव तथा स्थानीय निकाय निदेशक डॉ.काजल के अलावा गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, आगरा, मथुरा, फीरोजाबाद, अलीगढ़ और सहारनपुर के मेयर व नगर आयुक्त मौजूद थे।
» किसानों की तबाही का जश्न मना रही भाजपा सरकार - अखिलेश यादव
» शहर के 61 अस्पतालों में वैक्सीनेशन का फाइनल रिहर्सल शुरू, लाभार्थी पहुंचे
» विधान परिषद की 12 सीटों के चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन शुरू
» वैक्सीनेशन के रिहर्सल में लखनऊ पास, CM योगी के सवाल पर सकपकाए डॉक्टर
» शातिर वाहन चोर चौबीस घंटे में चोरी के स्कूटी संग गिरफ्तार,
» शहर के 61 अस्पतालों में वैक्सीनेशन का फाइनल रिहर्सल शुरू, लाभार्थी पहुंचे
» यूपी में अब एक पाली में खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, 10 से 3 बजे तक चलेंगी क्लास
» रायबरेली में स्याही कांड के बाद AAP विधायक सोमनाथ गिरफ्तार
» विधान परिषद की 12 सीटों के चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन शुरू
» स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग सुधारें नगरीय निकाय : नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ