
लखनऊ - तहसील प्रशासन ने साढे तीन बीघे जमीन से हटवाए अवैध कब्जे मोहनलालगंज तहसील प्रशासन ने मंगलवार को अलग अलग गाँव में अवैध कब्जे से लगभग तीन करोड बाजार मूल्य की चार बीघे सरकारी जमीन मुक्त कराकर अवैध कव्जा धारकों के विरुद्ध कार्यवाई की हॆ।तहसीलदार निखिल चन्द्र शुक्ला ने बताया कि कनकहा में पेट्रोल पम्प के बगल सरकारी भूमि गाटा संख्या 754 व 756 रक्बा लगभग 17 विश्वा पर अवैध कब्जा हाइवे से बकायदा कच्ची मिट्टी का रोड बनाकर मकान बनवाये जाने की सूचना मिली जिसे मॊके पर जाकर अवैध कब्जे को हटाकर कब्जा मुक्त कराया गया। इसी प्रकार एसडीएस डेबलेपर्स के कब्जे से 1बीघा 10 विश्वा व सिठौली कला में गाटा संख्या 504 पामोलियन कम्पनी के अवॆध कब्जे से लगभग 2 बीघा 20 विश्वा सरकारी जमीनों पर जेसीबी मशीन से अतिक्रमण ढहाकर मुक्त कराई गयी। अबॆध कब्जा धारकों से मुक्त कराई गयी जमीन का बाजारू मूल्य लगभग तीन करोड़ रुपये हॆ। तहसीलदार के ही अनुसार सम्बंधित लेखपालों को लिखित में आदेश भी दिए गये हॆ कि अवॆध कबजा धारकों के विरुद्ध विधिक कार्यवाई भी कराए।