लखनऊ, । महिला आरपीएफ सिपाही के सतर्कता केे चलतेे चारबाग रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रेलवे स्टेशन पर सुबह गोमती एक्सप्रेस से एक महिला यात्री चलती ट्रेन से उतरते समय फिसल गई। महिला बोगी के पायदान और प्लेटफार्म के बीच फंस जाती, इससे पहले वहां तैनात महिला आरपीएफ सिपाही ने तत्परता दिखाते हुए महिला यात्री को बचा लिया।सुबह गोमती एक्सप्रेस स्पेशल लखनऊ से नई दिल्ली के लिए चारबाग़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंंबर एक से रवाना हुई थी। यह ट्रेन रफ्तार पकड़ ही रही थी कि एसी बोगी से एक महिला उतरने का प्रयास करने लगी। महिला का पैर फिसल गया, तब ही मौके पर तैनात महिला आरपीएफ सिपाही विनीता कुमारी ने दौड़कर महिला को प्लेटफार्म के नीचे जाने से बचा लिया। ट्रेन के जाने के बाद महिला की हालत को सामान्य कर उनको घर भेज दिया गया। महिला आरपीएफ कर्मी की सतर्कता को देख डीआरएम संजय त्रिपाठी ने सिपाही को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
» लखनऊ पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल
» लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल-डेकर बस में लगी भीषण आग
» LDA की ड्रिल मशीनों ने छलनी की लखनऊ के होटल विराट की छत, गिराईं दीवारें
» एडीसीपी मध्य ने अपने पत्नी संग आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया लोहड़ी पर्व
» प्रशासन ने करोड़ों रुपए की भूमि अवैध कब्जे से कराया मुक्त
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ