लखनऊ, गुनगुनाती धूप में हाथों में तिरंगा लिए बच्चे कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़ रहे थें। उनके साथ अर्ध सैनिक बल और पुलिस के जवान कदम से कदम मिलाते हुए चल रहे थे। बुधवार सुबह यह नजारा था रिजर्व पुलिस लाइन का। वहीं, परेड ग्र्राउंड की बाउंड्री वाल के पास खड़े लोगों से यह मनोरम दृश्य देखकर रहा नहीं जा रहा था। बरबस ही उनके हाथ तालियां बजाने को मजबूर थे।गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के मद्देनजर यहां तैयारियां चल रहीं हैं। बच्चे पुलिस और अर्ध-सैनिक बल के सैकड़ों की संख्या में जवान सुबह आठ बजे से दोपहर करीब 12 बजे तक रोजाना परेड का रिहर्सल करने के लिए आते हैं। ग्र्राउंड में विभिन्न स्कूलों के बच्चे यूनीफार्म में देश भक्ति की धुनों पर परेड कर रहे थे।इनका जोश और जज्बा देखते ही बन रहा था। इस बीच एकाएक जवानों की जोर दार कासन सुनने को मिलता। एसएसबी के जवान बैंड के साथ थे। वहीं, एनसीसी के बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहें। इस दौरान बैंड पर बजती सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा और कदम कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा समेत अन्य धुनें जवानों का जोश बढ़ा रही थीं। परेड के दौरान इनके उत्साहवर्धन के लिए ग्र्राउंड में खड़े लोग तालियां बजाते। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस लाइन कॉलोनी में रहने वाले लोग भी मौजूद थें। 24 जनवरी को अंतिम रिहर्सल के बाद और 26 को परेड का आयोजन किया जाएगा।
» लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल-डेकर बस में लगी भीषण आग
» LDA की ड्रिल मशीनों ने छलनी की लखनऊ के होटल विराट की छत, गिराईं दीवारें
» लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, महिला RPF कर्मी की तत्परता से बची जान
» एडीसीपी मध्य ने अपने पत्नी संग आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया लोहड़ी पर्व
» प्रशासन ने करोड़ों रुपए की भूमि अवैध कब्जे से कराया मुक्त
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ