सरोजनीनगर। बैंगलोर से गोरखपुर जा रहे इंडिगो विमान को आपातकालीन स्थिति में शनिवार को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उतारा गया। बताते हैं कि गोरखपुर में मौसम खराब होने के चलते विमान को यहां उतारा गया है। करीब 2 घंटे रुकने के बाद वहां का मौसम ठीक होने पर विमान को गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया गया।एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक बेंगलुरु से गोरखपुर जा रहे इंडिगो विमान (6ई- 731) करीब शनिवार पूर्वाहन करीब 11 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर उतारा गया है। इस दौरान सभी यात्री विमान के अंदर ही बैठे रहे। बताते हैं कि मौसम ठीक होने के बाद उक्त को गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया गया।
» कार सवार बदमाशों द्वारा छात्र अगवा,नाका इलाके से सकुशल बरामद
» लखनऊ से बाहर जाने वाले यात्री , सफर से पहले स्टेशन पर करना होगा इन नियमों का पालन
» चौक के नादान महल पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
» नेता सुभाष चंद्र बोस 125 वां जन्म दिवस मनाया गया
» बिजली विभाग की टीम पर दबंग ने ईंट से किया हमला
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ