लखनऊ, । काकोरी मोड़ के पास स्थित देशी शराब ठेके पर शनिवार रात नशेबाजी के विवाद में अजीत (24) गोली मार कर युवक की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपित नशेबाज भाग निकले। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में दबिश दे रही हैं।मौंदा गांव निवासी अजीत शनिवार रात काकोरी में नरौना गांव के पास स्थित देशी शराब ठेके पर बैठकर दो साथियों के साथ शराब पी रहा था। इस दौरान वहीं पर खड़े नशे में धुत कुछ लोगों का आपस में विवाद हो गया। उन्होंने असलहे निकाल लिए और उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया। इसबीच उन्होंने फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान गोली अजीत के सीने में जा धंसी। गोली लगने से अजीत मौके पर ही धराशाई हो गया। हत्यारोपित भाग निकले। वहीं, अजीत को उसके साथी अनुराग और अटल ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां, डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ अधिकारी पहुंचे। मौके का निरीक्षण किया गया। मौके से पुलिस ने कारतूस और खोखे बरामद किए हैं। डीसीपी साउथ रवि कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आस पास लगे सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा हत्यारोपितों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।अजीत के दोस्त अटल ने बताया कि गोली शराब ठेके के मालिक रवि जायसवाल के रिश्तेदार ने गोली चलाई है। वही अपने साथियों के साथ वहां खड़ा था। अटल ने बताया कि अजीत एक कोरियर कंपनी में नौकरी करता था। उसकी शादी अभी नहीं हुई थी।
» लखनऊ में टॉफी देकर बच्ची को उठाने का प्रयास, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला; एक गिरफ्तार
» लखनऊ के आदर्श कारागार का सजायाफ्ता कैदी फरार, खरीदारी करने के लिए गया था बाजार
» एक और FIR की संस्तुति, SIT ने यूपी शासन को भेजी रिपोर्ट
» रीता बहुगुणा जोशी पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की यूपी सरकार की अर्जी खारिज, छह को तय होंगे आरोप
» फरार जालसाज बीएन तिवारी पर इनाम घोषित कराने की तैयारी
» लखनऊ में शराब के ठेके के पास युवक की गोली मारकर हत्या
» लखनऊ के आदर्श कारागार का सजायाफ्ता कैदी फरार, खरीदारी करने के लिए गया था बाजार
» एक और FIR की संस्तुति, SIT ने यूपी शासन को भेजी रिपोर्ट
» तृणमूल कांग्रेस के 14 सांसदों पर भाजपा की नजर
» कानपुर देहात पुलिस को मिली सफलता, चोरी के दो घंटे के भीतर 18 लाख रुपये किए बरामद
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ