लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार से सवाल किया है कि वह जनता का दर्द कम करने के नाम पर वोट लेने के बाद क्यों उसे महंगाई व भ्रष्टाचार की आग में जला रही है? उन्होंने आरोप लगाया कि 70 वर्ष में जो महंगाई नहीं आई, सरकार उसे सालभर में ले आई। रविवार को जारी बयान में अखिलेश ने कहा कि भाजपा के कुशासन का असर देश-प्रदेश पर पड़ रहा है। विकास के नाम पर विनाश का तांडव मचाने वालों ने जनता को महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की आग में झोंक दिया है। जनता भाजपा को हमेशा के लिए छुट्टी देने के लिए तैयार बैठी है।सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में पेट्रोल और डीजल के दाम इतने बढ़ गए हैं कि सीएम के गृह जिले गोरखपुर के करीब सीमावर्ती इलाकों के लोग नेपाल जाकर वाहनों में तेल भरवाने को मजबूर हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस व अपराधियों के लिए राम नाम सत्य के जाप की पोल खुल रही है। चार दिन में ही विकास की बत्ती गुल हो गई है। बिजली विभाग ने वीआइपी जिले गोरखपुर में गोरक्षनाथ घाट और रामघाट की बिजली काट दी है।सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर में शौचालय निर्माण के लिए अपनी बुजुर्ग मां को गोद में लिए सरकारी महकमों के चक्कर लगा रहा बेटा 'स्वच्छ भारत' के नाम पर चल रहे महाभ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत है। कागजों पर ओडीएफ घोषित हो चुका है कठारा गांव, लेकिन शौचालय बना नहीं। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का आलम यह है कि मरीजों और तीमारदारों को बीमारी से ज्यादा लखनऊ पीजीआइ में इलाज के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दर्द दे रही है। डॉक्टर से पर्चा दिखाने के लिए लोग ओपीडी नहीं जा पा रहे हैं।
» उन्नाव प्रकरण में अफवाह फैलाने के मामले में पूर्व सांसद कांग्रेस नेता उदित राज के खिलाफ केस दर्ज
» पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश में जुटी लखनऊ पुलिस, जौनपुर में में कई ठिकानों पर दबिश
» सीएम योगी आदित्यनाथ की नई पहल, अफसर न सुनें शिकायत तो डायल करें मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076
» लखनऊ में आरोग्य मेले पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, कहा घर-घर तक स्वास्थ्य सुविधाएं
» योगी आदित्यनाथ सरकार कल पेश करेगी 2021-22 का बजट
» एमएलसी अरविंद यादव के गनर ने की गोली मारकर खुदकशी
» बागपत में छह साल की मासूम की हत्या कर शव को खेत में छिपाया
» कौशांबी मे बेवफाई से आहत युवती ने खत्म की जिंदगी, फरेबी युवक पर मुकदमा
» जौनपुर में प्रेमिका की गोद भराई में दिल्ली से आकर पेट में घोंप लिया चाकू
» भदोही में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चल रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ