लखनऊ, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने रविवार को जिले के कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का सपना है कि घर-घर तक मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जाएं। ताकि समाज का आखिरी व्यक्ति भी स्वास्थ्य सेवा से वंचित न रहे। मुख्यमंत्री ने इसी सपने को पूरा करने के उद्देश्य से ही स्वास्थ्य मेले की शुरुआत की है। कोरोना के कारण लगभग 10 माह तक इसका आयोजन नहीं किया गया, लेकिन स्थितियां सामान्य होने के बाद विगत जनवरी से मेला फिर से शुरू किया गया है, जिससे कि स्वास्थ्य सुविधाएं व्यक्ति को घर या उसके आस-पास ही मिल जाएं। उन्होंने जियामऊ, फैजुल्लागंज, उजरियावां और जानकीपुरम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय भटनागर ने कहा- स्वास्थ्य सुविधाएं घर-घर पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। सीएमओ के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि रविवार को 80 पीएचसी केंद्रों पर 6881 मरीज पंजीकृत हुए जिसमें पुरुष मरीज 2423, महिला मरीज 3,347 व 1,111 बच्चे थे। इस अवसर पर 660 गोल्डन कार्ड बने। साथ ही मेले में 624 एंटीजन टेस्ट हुए। जोकि निगेटिव रहे। 63 लोगों की आंखों की जांच हुई।राजाजीपुरम सी ब्लाक में रविवार को श्रीराम सीनियर सिटीजन होम का उदघाटन कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने किया।कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन से हुई। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से यह बहॅुत अच्छी पहल है इस पहल से तमाम सीनियर सिटीजनों को आसरा मिलेगा। साथ ही कहा कि श्रीराम फाउंडेशन श्रीराम के नाम को चरित्रार्थ करते हुए उनके आदर्श पर काम कर रहा है। वहीं कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने वृद्धजनों व कर्मचारियों को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया। वही फाउंडेशन संस्थापक सुरेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि श्रीराम फाउंडेशन की ओर से श्रीराम सीनियर सिटीजन होम में सीनियर सिटीजन के लिए 45 बेडों की व्यवस्था के साथ साथ आधुनिक सुविधाओं सहित जीवन उपयोगी संसाधन उपलब्ध है। सीनियर सिटीजनों के लिए योग, नेचरोपैथी, पंचकर्म की सुविधा मुहैया होगी। यहां पर जिन सीनियर सिटीजन के बच्चे विदेश या फिर कहीं बाहर रहते है उनकी देखभाल की व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री पत्नी नम्रता पाठक, उमा शुक्ला, पार्षद राजीव कृष्ण त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद थे।
» उन्नाव प्रकरण में अफवाह फैलाने के मामले में पूर्व सांसद कांग्रेस नेता उदित राज के खिलाफ केस दर्ज
» पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश में जुटी लखनऊ पुलिस, जौनपुर में में कई ठिकानों पर दबिश
» सीएम योगी आदित्यनाथ की नई पहल, अफसर न सुनें शिकायत तो डायल करें मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076
» योगी आदित्यनाथ सरकार कल पेश करेगी 2021-22 का बजट
» भाजपा सरकार ने जनता को महंगाई व भ्रष्टाचार की आग में झोंका - अखिलेश यादव
» एमएलसी अरविंद यादव के गनर ने की गोली मारकर खुदकशी
» बागपत में छह साल की मासूम की हत्या कर शव को खेत में छिपाया
» कौशांबी मे बेवफाई से आहत युवती ने खत्म की जिंदगी, फरेबी युवक पर मुकदमा
» जौनपुर में प्रेमिका की गोद भराई में दिल्ली से आकर पेट में घोंप लिया चाकू
» भदोही में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चल रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ