लखनऊ, । सरोजनीनगर पुलिस ने बिजनौर से सोमवार देर रात लुटेरे आटो चालक समेत गिरोह के सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश रेलवे और बस स्टेशनों के आस पास से सवारियां बिठाकर सूनसान इलाके में ले जाकर उनसे लूटपाट करते थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक आटो, तमंचे, चाकू और रुपये बरामद किए गए हैं। यह जानकारी मंगलवार को डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में धर्मेश यादव निवासी फतेहगंज मोहान रोड, रोहित प्रसाद निवासी आजादनगर और उसके साथी गुफरान उर्फ मामू, इमरान अंसारी, रौनक गुप्ता, वीरेंद्र कुमार उर्फ राजा और जितेंद्र गुप्ता उर्फ राहुल है।एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि गिरोह के लोग बहुत ही शातिर हैं। यह लोग चारबाग रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, आलमबाग और मानकनगर के बाहर आटो लगाते थे। इसके बाद सवारियों को बैठाकर चल देते हैं। यात्रियों को जिस रास्ते पर जाना होता था। कुछ दूर चलने के बाद यह लोग दूसरे मार्ग पर चल देते थे। यात्री जब विरोध करते तो उनसे कहते कि मार्ग खराब है अथवा जाम लगा है। फिर सूनसान इलाके में जाकर उनसे लूटपाट करते और भाग जाते। उन्होंने बताया कि एसीपी कृष्णानगर स्वतंत्र कुमार सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर सरोजनीनगर महेंद्र कुमार सिंह उनकी टीम और क्राइम ब्रांच ने बदमाशों को पकड़ा है।
» लखनऊ में मोबाइल लूटने आए बदमाश बाइक छोड़कर भागे
» उत्तर प्रदेश में बेहद खतरनाक हो रही स्थिति, बीते 24 घंटे में 5928 नए संक्रमित
» सिविल अस्पताल में जांच बीच में बंदकर भागे कर्मी, जांच के इंतजार में एक बेहोश
» पंचायत चुनाव में वोट डालने के लिए मिलेगी छुट्टी, बैंक व कोषागार भी रहेंगे बंद
» हरदोई में मतदाताओं को बांटी जा रही थी मछली, पुलिस ने प्रधान प्रत्याशी पर दर्ज की FIR
» रायबरेली में प्रेमी संग मिलकर मां ने की मासूम की हत्या
» लखनऊ में ऑटो चालक गिरोह के सात बदमाश गिरफ्तार
» लखनऊ में मोबाइल लूटने आए बदमाश बाइक छोड़कर भागे
» उत्तर प्रदेश में बेहद खतरनाक हो रही स्थिति, बीते 24 घंटे में 5928 नए संक्रमित
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ