यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

किसान के घर में बदमाशों का धावा-लूटपाट


🗒 सोमवार, सितंबर 13 2021
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
किसान के घर में बदमाशों का धावा-लूटपाट

लखनऊ, । नकाबपोश बदमाशों ने रविवार देर रात किसान के घर में धावा बोल दिया। घर के बाहर सो रहे किसान पर हमला कर दिया। परिवार वालों से किसान की हत्या करने की धमकी देकर मकान का दरवाजा खुलवाया। इसके बाद लूटपाट की और विरोध पर परिवार की पिटाई कर दी। तीन घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर माल का कहना है कि सोमवार देर शाम तक परिवारजन ने तहरीर नहीं दी थी। तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज की जाएगी।पतौना पंचायत के फूलतारा गांव निवासी विजय गौतम माल जेहटा मुख्य मार्ग पर घर बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। रविवार देर रात एक बजे अचानक बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। विजय और उनकी पत्नी रीना घर के बाहर बरामदे में सोए थे। वहीं, घर के भीतर बहू सुभाषिनी, बेटा करन, विशाल व बेटी सुरेखा सो रहे थे। बदमाशों ने विजय और रीना को बंधक बना लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। शोरगुल सुनकर सुभाषिनी की नींद खुल गई। सुभाषिनी के मुताबिक उसने बाहर झांक कर देखा तो बदमाश ससुर विजय की पिटाई कर रहे थे। बदमाशों ने सुभाषिनी को देखकर दरवाजा खोलने को कहा। बदमाश दरवाजा नहीं खोलने पर विजय को गोली मार देने की धमकी देने लगे। डरकर सुभाषिनी ने दरवाजा खोल दिया। इसके बाद बदमाशों ने घर में लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने घर में घुससे ही परिवार के लोगों पर हमला बोल दिया। हमले में विजय उसकी पत्नी रीना व बेटी सुरेखा गंभीर रूप से घायल हो गए।सुभाषिनी के मुताबिक छह बदमाशों ने घर में धावा बोला था। बदमाश घर का कोना कोना खंगाल कर रीना, सुभाषिनी के अलावा सुरेखा की शादी के लिए खरीदे गए जेवर और 48 हजार रुपये लूट लिए। इस बीच विजय का छोटा बेटा विशाल गांव की ओर भाग गया। विशाल ने शोर मचाकर गांव वालों को जगाया। इसके बाद ग्रामीण विजय के मकान की तरफ दौड़े। ग्रामीणों को आता देख बदमाश भाग निकले। देर रात पुलिस गांव में पहुंची, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका। पीड़ित परिवार का कहना है कि वे बदमाशों को पहचान लेंगे। थाने पर तहरीर दे दी गई है।  

लखनऊ से अन्य समाचार व लेख

» विद्युत विभाग ने 4 घरों में विद्युत चोरी करते पकड़ा

» जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणवासी

» सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं का टोटा

» अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस (15 अक्टूबर) पर विशेष

» बाल रामलीला डांडिया नृत्य कर बच्चों ने सभी का मन मोहा

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l