राजेश मिश्रा लखनऊ
लखनऊ - बुधवार दोपहर से शुरू हुई बारिश ने नगर पंचायत मोहनलालगंज जल निकासी की उचित व्यवस्था ना होने से मोहनलालगंज तहसील परिसर कोतवाली परिसर उपजिलाधिकारी आवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैक्सीनेशन सेंटर कालेवीर बाबा प्रांगण समेत कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए लगातार हो रही बारिश के चलते कई घरों व दुकानों में भी बारिश का पानी भर गया है वही अभी तक नगर पंचायत मोहन लालगंज द्वारा जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं बनाई गई है राजधानी लखनऊ में लगातार बारिश से जहा मौसम सुहाना हो गया है वहीं कई इलाकों में पेड़ गिरने और जगह जगह जलभराव से यातायात में दिक्कतें आ रही है। भारी बारिश के चलते राजधानी की सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गई वहीं राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कस्बा भी पूरी तरह से जलमग्न हो गया। वहीं तेज आंधी के चलते मोहनलाल गंज की बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई बिजली के पोल पर पेड़ गिर जाने के कारण बुधवार रात गई बिजली गुरुवार शाम तक नहीं आ सकी जिससे क्षेत्र के लाखों लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा वहीं कस्बे में जोरदार बारिश के चलते लोगों के घरों और दुकानों में भी पानी घुस गया इसके चलते लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। लोगों में रोष भी है कि हर बार बरसात के दिनों में उन्हें इस तरह की मुसीबत झेलनी पड़ती है
» बदमशों ने प्रापर्टी डीलर को बंधक बनाकर काटी अंगुलियां, चेन और अंगूठी लूटी
» आत्महत्या के लिए महिला को उकसाने में आरोपित पति गिरफ्तार
» दारोगा व सिपाही को रौंदने का प्रयास
» महिला मित्र के साथ पकड़ा था पत्नी ने, की थी जमकर पिटाई
» पीड़िता की सुरक्षा में दो पीएसओ तैनात, एसएचओ सहित सात निलंबित
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ