लखनऊ, । तीन तलाक के खिलाफ भले ही सरकार ने सख्त कानून बना दिया हो, लेकिन इस तरह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लखनऊ की खदरा निवासी एक महिला ने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पति और जेठ समेत छह लोगों पर मड़ियांव कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई है। आरोप है कि दहेज की मांग पूरा न करने पर आरोपित महिला को प्रताड़ित कर रहे थे और घर से बाहर निकाल दिया।पीड़िता के मुताबिक जून 2020 में मड़ियांव निवासी जसीम से उनका निकाह हुआ था। आरोप है कि ससुराल में कम दहेज लाने को लेकर ताना सुनाया जाता था। कई बार उसने पति से इस बारे में कहा तो उसने भी ससुराल वालों का ही पक्ष लिया। इससे महिला लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही थी, लेकिन आरोपित उस पर रहम की जगह क्रूरता दिखा रहे थे।महिला के गर्भवती हो जाने पर पति ने गर्भपात कराने के लिए कहा। इंकार करने पर पति ने उसकी इतनी बेदर्दी से पिटाई किया कि गर्भ गिर गया। इससे महिला की जान पर आफत बन आई। आरोप है कि जब पीड़िता ने थाने में शिकायत करने पहुंची तो पुलिस ने मामूली धाराओं में एफआइआर दर्ज कर उसे वापस भेज दिया। इसके बाद से ससुराल वालों की प्रताड़ना और बढ़ गई।आरोप है कि जेठ ने महिला का नहाते हुए वीडियो बना लिया। पीड़िता सबकुछ सहती रही। इसी बीच 20 नवंबर को पति ने पीड़िता से घर जाकर और दहेज लेकर आने के लिए कहा। इंकार करने पर आरोपित ने महिला को तीन तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया। मायके वालों ने सुलह समझौते का प्रयास किया, लेकिन आराेपित नहीं माने। इसके बाद पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की।
» घर से भटकी 18 वर्षीय युवती को पुलिस ने मिलाया परिजनों से
» लेनदेन को लेकर दुल्हन ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी
» 50 दिनों में 594 करोड़ की संपत्ति मुक्त
» मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के दो हजार बच्चों को लैपटाप देगी योगी सरकार
» यूपी विधानसभा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कल करेंगे प्रबोधन कार्यक्रम का शुभारंभ
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ