लखनऊ, । प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही सरकार के विज्ञापनों को लेकर भी रोक लग गई है। अब अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निश्शुल्क वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न, तेल, नमक, साबुन व चना के पैकेट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर नजर नहीं आयेगी। पैकेट पर सोच ईमानदार काम दमदार की टैग लाइन का भी प्रकाशन नहीं होगा।खाद्य व रसद आयुक्त ने इसका आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि शनिवार से प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। लिहाजा तत्काल प्रभाव से यह सुनिश्चित कराया जाये कि नमक, साबुन, चना तथा रिफाइंड सोयाबीन के बिना फोटो व टैग लाइन वाले पैकेट ही उचित दर विक्रेताओं को सप्लाई किये जायें और उपभोक्ताओं को उनका ही वितरण किया जाये। बीते दिनों शासन ने दिसंबर, 2021 से मार्च, 2022 तक प्रदेश के अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को आयोडाइज्ड नमक, साबुन, चना, रिफाइंड सोयाबीन आयल व खाद्यान्न के निश्शुल्क वितरण का निर्णय किया था।
» मदरसे में पैरों में जंजीर बांधकर रखे गए थे बच्चे, वीडियो वायरल
» सास ने ले लिया माेबाइल तो विवाहिता ने लगा ली फांसी
» शराब पी रहे बदमाशों ने 15 वर्षीय युवक पर चलाई गोली
» युवकों ने थाने के अंदर सिपाही को जड़ा तमाचा
» पति को आत्महत्या के लिए उकसाने वाली पत्नी पर पांच साल कैद
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ