राजेश कुमार मिश्रा
लखनऊ - मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गनेश खेड़ा पुल के पास गमी की बाल बनवाने गए युवक के साथ कुछ लोगों द्वारा गाली गलौज व मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई युवक के द्वारा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है।कि शंकर बक्श खेड़ा मजरा रायमान खेड़ा के रहने वाले बाबूलाल के मुताबिक बीते रविवार कि सुबह जब वह गनेश खेड़ा पुल के पास नाई की दुकान में गमी के बाल बनवाने गए थे कि तभी गांव के ही विपक्षी चंद्रशेखर आलोक बबलू प्रहलाद वहां पहुंचे और गालियां देने लगे बाबूलाल के विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी उक्त घटना के विपरीत विपक्षी चंद्रशेखर द्वारा पहले ही बाबूलाल व अन्य लोगों के विरुद्ध संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। हालांकि पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
» मदरसे में पैरों में जंजीर बांधकर रखे गए थे बच्चे, वीडियो वायरल
» सास ने ले लिया माेबाइल तो विवाहिता ने लगा ली फांसी
» शराब पी रहे बदमाशों ने 15 वर्षीय युवक पर चलाई गोली
» युवकों ने थाने के अंदर सिपाही को जड़ा तमाचा
» पति को आत्महत्या के लिए उकसाने वाली पत्नी पर पांच साल कैद
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ