राजेश कुमार मिश्रा
लखनऊ - मोहनलालगंज क्षेत्र के किसान फूलचंद आयु लगभग 57 वर्ष पुत्र प्रभादीन निवासी ग्राम कनकहा परगना निगोहा तहसील मोहनलालगंज, जिला लखनऊ, के रहने वाले हैं। किसान फूलचंद का आरोप है की मेरी भूमि गाटा संख्या -1598/0.260हे. स्थित ग्राम कनकहा परगना निगोहा तहसील मोहनलालगंज जिला लखनऊ किसान फूलचंद के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज हैं। किसान फूलचंद का कहना है कि मेरी भूमि गाटा संख्या-1598/0.260हे की मिट्टी विपक्षीगण शिवम अवस्थी शुभम अवस्थी छोटू अवस्थी राजा अवस्थी पुत्रगण हरिबंश अवस्थी मेरे ही गांव कनकहा के निवासी हैं जो दबंग किस्म के लोग हैं जो मेरी जमीन से जबरदस्ती दबंगई के बल पर मेरे खेत से मिट्टी खोदकर अपने खेत में मिला लिया है। जिसकी शिकायत तहसील दिवस में की थी तहसीलदार व एसडीएम ने भी जमीन नापने का आदेश दे दिया था किसान फूलचंद का आरोप है कि लेखपाल बीस हज़ार रुपए मांग रहे है जमीन नापने के लिए किसान फूलचंद ने जैसे तैसे इधर उधर से पैसे मांग करके दस हज़ार रुपए लेखपाल को दीया है लेकिन लेखपाल कह रहे हैं की दस हजार रुपए और लेकर के आओ उसके बाद ही जमीन की नपाई कराई जाएगी
» तेज आंधी के साथ बारिश से 21 लोगों की गई जान
» यूपी विधानसभा में बिजली गुल होने पर , तीन अभियंता निलंबित; उपकेंद्र परिचालक की सेवा समाप्त
» दुष्कर्म पीड़िता की इलाज के दौरान मौत
» रुपये दोगुना करने का झांसा देकर ठगे 23 लाख
» पी बजट सत्र के पहले दिन हंगामे के बीच हुई आजमाइश
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ