राजेश कुमार मिश्रा
लखनऊ - मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की रात खुजौली चौराहे पर गोसाईगंज की ओर से आ रही डीसीएम व सेवई मोड की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार महिंद्रा पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई। रात में घना कोहरा होने के चलते दोनों वाहन एक दूसरे से टकरा गए टक्कर के बाद डीसीएम खुजौली पुलिस चौकी की बाउंड्री वाल को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी वहीं महिंद्रा पिकअप चौराहे पर स्थित यादव मिष्ठान भंडार के अंदर जा घुसी। मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया डीसीएम में दो व्यक्ति मौजूद थे जिनमें चालक विशाल पुत्र रामकेश वीरसिंह गांव थाना माखी जनपद उन्नाव का रहने वाला है जबकि धर्मेंद्र पुत्र भग्गू निवासी ग्राम उसुरू जनपद अयोध्या का है महिंद्रा पिकअप मैं घायलों में चालक मंसाराम पुत्र छविनाथ खजुरिहा थाना लोनी कटरा जिला बाराबंकी का है वही उसके साथ राकेश, सरयू, पवन मनीष अमरेश राजू, व लवकुश मौजूद थे घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है हालांकि दोनों पक्षों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है तहरीर प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
» घर से भटकी 18 वर्षीय युवती को पुलिस ने मिलाया परिजनों से
» लेनदेन को लेकर दुल्हन ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी
» 50 दिनों में 594 करोड़ की संपत्ति मुक्त
» मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के दो हजार बच्चों को लैपटाप देगी योगी सरकार
» यूपी विधानसभा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कल करेंगे प्रबोधन कार्यक्रम का शुभारंभ
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ