राजेश कुमार मिश्रा
लखनऊ - लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट पर चुनाव काफी रोचक होने की संभावनाएं बनती जा रही है यहा पर सपा भाजपा किसे उम्मीदवार घोषित करती है अभी तय नहीं है पर लोग अपने हिसाब से कयास लगा रहे हैं ,इस समय इस सीट से भाजपा की विधायिका स्वाति सिंह है जो मंत्री भी हैं परन्तु उनके पति दयाशंकर सिंह ने उनके खिलाफ उम्मीदवारी ठोक कर मतदाताओं को असमंजस में डाल दिया है अब इन्तजार है कि भाजपा यहां से इन दोनों में से किसी को टिकट देती है या यहां के स्थानीय नेताओं को या किसी अन्य को यही पेंच सपा के टिकट में फंसा है एक तरफ़ अखिलेश यादव के चचेरे भाई अनुराग यादव है तो दूसरी ओर बसपा से सपा में आये शिवशंकर सिंह शंकरी टिकट के लिए एड़ी चोटी से जोर लगाये हुए हैं पर स्थित अभी साफ नहीं है कयासों के बाजार में सपा की तरफ से ब्राह्मण प्रत्याशी उतारने के भी खूब चर्चे हैं कांग्रेस ने यहां से रूद्र दमन सिंह चौहान बब्लू सिंह को उम्मीदवार बनाया है जो दो बार से निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर बहुत बड़ा वोट बैंक बटोरने में कामयाब हुए थे उनकी पत्नी किरन सिंह लगातार चार बार से जिला पंचायत सदस्य है कहा जाता है कि गरीब मतदाताओं में इनकी अच्छी पकड़ है इस बार टिकट मिलने से काफी उत्साहित हैं क्षेत्र में दिन रात घर घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क कर रहे हैं उनके लिए उनके समर्थक भी इस ठंडक में भी पसीना बाहाते घर घर देखें जा रहे हैं बसपा ने यहां से जलीस खान को प्रत्याशी बनाया है जो काफी दिनों से अपने दल बल के साथ प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं यहां भाजपा,सपा कांग्रेस के बीच कांटे कि टक्कर है यह तो दस मार्च के होने वाली मतगणना के बाद ही पता चलेगा यहां से कौन बाजी मारेगा पर यहां के मतदाताओं से बात करने के बाद एक बात साफ है कि इस बार इस सीट पर स्थानीय बनाम बाहरी के मुद्दे पर चुनाव होने की संभावना बहुत प्रबल है सीट पर कोई बड़ा उलटफेर हो इस संभावना को नकारा नहीं जा सकता
» हर विकास प्राधिकरण और नगरीय निकाय में हो टाउन प्लानर; रोकें अवैध कालोनियां
» एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने केनो में भरा अल्कोहल किया बरामद
» गन्ना शोध संस्थान के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक से हड़पे 2.71 करोड़
» फील्ड पर उतरकर अधिकारी अवैध पार्किंग व स्टैंड पर करें कठोरतम कार्रवाई - CM योगी
» महंगाई ने तोड़े सारे रिकार्ड, लेकिन डबल इंजन की सरकार निश्चिंत - अखिलेश
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ