राजेश कुमार मिश्रा
आलमबाग, कृष्णा नगर पुलिस ने सोमवार की शाम चोरी की मोटरसाइकिल संग दो वाहन चोरो को अरेस्ट किया है। पकड़े गए शातिर के खिलाफ पुलिस ने चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि लोकबंधु अस्पताल के तिराहे के पास से दो शातिर वाहन चोरों को अरेस्ट किया है। पकड़े गए शातिर के पास से चोरी की मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 32 सी एफ 4174 बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में शातिरों ने अपना परिचय मोहित भारती पुत्र शिवराज भारती निवासी ई-282 सेक्टर जी एलडीए कालोनी थाना आशियाना वहीं दूसरे शातिर ने परिचय भास्कर सिंह पुत्र विद्यासागर सिंह निवासी ईडी 1 -514 सेक्टर जी एलडीए थाना आशियाना के रूप में दिया है। गिरफ्त में आए शातिरों के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
» घर से भटकी 18 वर्षीय युवती को पुलिस ने मिलाया परिजनों से
» लेनदेन को लेकर दुल्हन ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी
» 50 दिनों में 594 करोड़ की संपत्ति मुक्त
» मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के दो हजार बच्चों को लैपटाप देगी योगी सरकार
» यूपी विधानसभा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कल करेंगे प्रबोधन कार्यक्रम का शुभारंभ
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ