महराजगंज , । महराजगंज जिले में रविवार को सोनवल- पिपरा कल्याण गांव के खेत में मिली युवती के शव की घटना का पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश किया है। शादीशुदा प्रेमी ने ही युवती की हत्या कर शव को खेत में फेंका था। पुलिस ने आरोपित को गांव से ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि सिन्दुरिया क्षेत्र के पतरेंगवा निवासी आरोपित मुकेश उर्फ मुकेंद्र और सिहुली परसा निवासी अनिषा राव के बीच प्रेम प्रसंग था। युवती उस पर शादी का दबाब बना रही थी। इस बात की जानकारी होने पर मुकेश की पत्नी नाराज होकर मायके चली गई।14 मई को अनिषा राव बगीचे में आकर बैठ गई और मुकेश के घर में घुसने का दबाब बनाने लगी। इस बात से नाराज आरोपित मुकेश ने घर से पैसे व गहने लाने का झूठा आश्वासन देकर पिपरा कल्याण होते हुए सोनवल जाने वाले चकरोड पर युवती को बैठा दिया। इसके बाद घर पर जाकर अपना मोबाईल फोन रख दिया, ताकि लोकशन के बारे में पता न चले। फिर सीधे अनिषा के पास पहुंचकर समझाया, न मानने पर उसे गुस्सा आ गया और बेल्ट से गला कसकर उसकी हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपित के पास से हत्या में शामिल बेल्ट के अलावा पेन ड्राइव, ड्राइविंग लाइसेंस और 260 रुपये बरामद किया है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण यादव, उप निरीक्षक ओमप्रकाश गुप्ता, अंजनी कुमार, कांस्टेबल विष्णुदयाल, अजीत यादव आदि उपस्थित रहे।
» फर्जी वीजा व पासपोर्ट के साथ ईरान का नागरिक गिरफ्तार
» महराजगंज में पांच किलो मांस के साथ आठ गिरफ्तार
» महराजगंज में पकड़ी गई अवैध असलहा फैक्ट्री, दो गिरफ्तार
» अपहरण कर हुई थी किशोर की हत्या, चार गिरफ्तार
» वसूली कर लौट रहे व्यापारी को कैंपियरगंज में पीटकर 4.80 लाख लूटे
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ