श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बलुआ में एक ही समुदाय के दो पक्षों में रास्ते के मामले को लेकर मारपीट हुआ बताते चलें कि दोनों पक्षों की आवास अगल बगल ही है एक पक्ष की बेवा औरत मीना पत्नी हासिम उम्र लगभग 60 वर्ष है जो अपने घर के बगल में आने जाने वाले रास्ते पर चारपाई पर बैठी थी कि दूसरा पक्ष के मज़बूल पुत्र सुल्तानी ,नजबु पुत्र जुम्मादिन, सईद मोहम्मद पुत्र अजीब, सैयद पुत्र मुसरल्ली महफूज पुत्र सैयद आदि लोगों ने बेवा मीना पत्नी हाशिम को गंभीर रूप से मारने पीटने लगे, वहीं उसी गांव के उसी समुदाय के आलम पुत्र हासीम उम्र 18 वर्ष, जबुरुल्लाह व इरफानउल्लाह पुत्र नसरुल्लाह, बेवा औरत को बचाने में गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों की सूचना के आधार पर श्यामदेउरवा इंस्पेक्टर निर्भय कुमार सिंह पहुंचे और घायल पक्षों को मेडिकोलीगल कराने के लिए फरमान जारी की है ।स्मरण रहे कि पूर्व प्रधान के बयान के मुताबिक छुड़ाने वाले व्यक्तियों की गंभीर चोटें लगी हैं
» दोस्त के साथ मिलकर की थी किशोरी की हत्या
» पति ने पुलिस से लगाई गुहार , पत्नी बहुत मारती है'
» तस्करी के कॉस्मेटिक सामानों के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार
» युवक ने बेरहमी से कर दी युवती की हत्या
» फर्जी वीजा व पासपोर्ट के साथ ईरान का नागरिक गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ