महराजगंज , । महराजगंज जिले के फरेंदा से वसूली कर 20 नवंबर की देर शाम लौटा रहे व्यापारियों की पिटाई कर बदमाशों ने 4.80 लाख रुपये लूट लिए।वारदात के बाद बदमाश वापस महराजगंज की तरफ फरार हो गए।स्थानीय लोग दोनों को सीएचसी ले आए।उपचार के बाद थाने पहुंचे व्यापारियों ने दो नामजद व चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कैंपियरगंज पुलिस को तहरीर दी है।सौनौरा बुजुर्ग गांव के रहने वाले प्रवीन कुमार सिंह व बीर बहादुर सिंह दाना, मुर्गा व चूजा का व्यापार करते हैं। 20 नवंबर की शाम पांच बजे फरेंदा से वसूली करके करमैनीघाट मछली मंडी पहुंचे। आरोप है कि बाइक से पीछा कर रहे हरिकेश व शिवम रुकने का इशारा कर थे।संदेह होने पर प्रवीण ने भागने का प्रयास किया तो बाइक में धक्का मारकर गिरा दिया। इसी बीच डंडा लेकर पहुंचे चार अन्य लोगों ने दोनों की पिटाई शुरू कर दी। सिर में गंभीर चोट लगने से प्रवीन बेहोश हो गए।बदमाश गाड़ी की डिक्की तोड़कर उसमें रखे रुपये लेकर फरार हो गए।एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि पहले मारपीट की सूचना मिली थी।लूट के आरोप की जांच चल रही है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ