महराजगंज: वनकर्मियों ने मंगलवार की देर रात सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के दक्षिणी चौक रेंज के कुसमहवा मलाव नाला के पास से पांच किलो हिरण के मांस के साथ आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया। उनके पास से खून से सनी कुल्हाड़ी, पांच जिदा कारतूस व पालीथिन के पैकेट में रखे कुछ छर्रे भी बरामद हुए हैं। सभी को जेल भेज दिया गया है।प्रभागीय वनाधिकारी पुष्प कुमार के. ने बताया कि मंगलवार की देर रात मलाव नाला के पास गश्त करते हुए वनकर्मी पहुंचे तो कुछ लोग जीप व मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए। वनकर्मियों को देखते ही सभी वाहन छोड़कर जंगल में भागने लगे, लेकिन वनकर्मियों ने घेराबंदी करते हुए सभी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से हिरण का मांस बरामद हुआ। सभी आरोपितों को दक्षिणी चौक रेंज लाया गया। पूछताछ के दौरान हिरण के शिकार की बात उन्होंने स्वीकार की। इस शिकार में उनके साथ और कौन लोग शामिल हैं, उनकी भी जांच की जा रही है। सभी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उनके पास से बरामद जीप व तीन बाइक भी सीज की गई है।गिरफ्तार किए गए आरोपितों में महराजगंज जिले के चौक थाना के मिश्रौलिया गांव निवासी देवेश सिंह उर्फ दीपू सिंह, चिखुरी, देवरिया जिले के मइल थाना के गांव लार निवासी संजय सिंह (वर्तमान पता दिग्विजयनाथ इंटर कालेज चौक बाजार), महराजगंज जिले के पनियरा थाना के जड़ार गांव निवासी सोनू सिंह, कोठीभार थाना के कटहरी गांव निवासी मुहम्मद आमिर, पनियरा के मेराज, सिंदुरिया थाना के बेलवा खुर्द निवासी नईम और गोरखपुर के तिवारीपुर थाना के इलाहीबाग निवासी दानिश शामिल हैं।
» फर्जी वीजा व पासपोर्ट के साथ ईरान का नागरिक गिरफ्तार
» महराजगंज में पकड़ी गई अवैध असलहा फैक्ट्री, दो गिरफ्तार
» अपहरण कर हुई थी किशोर की हत्या, चार गिरफ्तार
» वसूली कर लौट रहे व्यापारी को कैंपियरगंज में पीटकर 4.80 लाख लूटे
» अपने ही बेटे-बेटी का किया अपहरण, पिता पर इनाम घोषित
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ