- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुये पीएम के लिए भेजा
चरखारी/महोबा। कस्बे के वार्ड तुर्कियाना निवासी अशोक सैनी पुत्र दुर्गा प्रसाद उर्फ कल्लू उम्र 28 वर्ष ने बीती रात्रि बाथरूम में अपनी तौलिया से ही फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक बाथरूम से न निकलने पर परिजनों ने जाकर देखा तो अशोक फाँसी के फंदे में झूल रहा था। जिससे देख लोगो को होश उड़ गये और आनन फानन में रात्रि 11 बजे सीएचसी चरखारी में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टरों ने युवक को देख मृत घोषित कर दिया। जिससे मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रात्रि में ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मृतक के शव मर्चरी में रखवा गया सुबहा पुलिस ने पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को महोबा भेज दिया है और मामले की जाँच प्रारम्भ कर दी है। बताया जा रहा है मृतक के पिता दुर्गा प्रसाद की 4 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी हैं, मृतक अशोक ड्राइविंग कर के अपने घर परिवार का पालन पोषण करता था और अपने माँ बाप का एक लौता पुत्र था अचानक पुत्र की मृत्यु से वृद्ध मां का रो रो कर बुरा हाल है।
» खेत के पास अज्ञात वृद्ध का मिला शव, फैली सनसनी
» मासूम का गला दबाकर फंदे पर लटकी मां, दोनो की मौत
» टप्पेबाजों ने ज्वैलर्स को लगाई एक लाख की चपत
» कबरई ब्लाक में कार्यरत वाहन चालक ने खाया जहर
» एडीएम की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ