महोबा। सफाई के अभाव में नालियां कीचड़ तथा कचरे से उफान मारने में लगी हुयी है। नालियो में कचरे की अधिकता के कारण पानी सड़को से अपना रास्ता बना रहा है। जिसके निदान के लिए समाजसेवी मनीष त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जल भराव की समस्या के निदान की मांग उठाई है। डीएम को लिखे पत्र में लिखा गया है कि लम्बे समय से सुभाष नगर क्षेत्र की नालियो की सफाई उचित ढ़ंग से नहीं हुये है जिस कारण कचरा एकत्रित हो गया है तथा पानी नाली के बजाए सड़को से गुजरने लगा है। जिससे स्थानीय निवासियो का निकलना मुश्किल हो गया है। जिसके प्रति जिलाधिकारी से जल भराव की समस्या को दूर करने की मांग की है। ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वाले अन्य लोग रवि सोनी, संगीता, आकांक्षा, अनीता सिंह, रश्मी, जयप्रकाश, नेहा ने भी जल भराव की समस्या के निदान की मांग की है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ