परिचय- परशुराम प्रकटोत्सव कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोग।
चरखारी/महोबा। अक्षय तृतीया को प्रभु श्री परशुराम प्रकटोत्सव का आयोजन नगर के प्राचीनतम मंदिर भगवान श्री बटुक भैरव नाथ जी के परिसर में पूरे वैदिक विधि विधान के साथ संपन्न किया गया। मंदिर श्री बटुक भैरव नाथ जी के प्रांगण में आयोजित चिरंजीवी प्रभु श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव में प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक आगंतुक सभी लोगों द्वारा भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पा अर्चन करते हुए भगवान के कृतित्व एवं जीवन वृत्त पर संक्षिप्त संबोधन किया गया। नवनिर्वाचित एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर द्वारा भी प्रभु श्री परशुराम जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद जनपद महोबा के जिला अध्यक्ष जुगल किशोर द्विवेदी द्वारा बताया गया कि प्रभु श्री परशुराम जी भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं जहां भगवान विष्णु के अन्य अवतार पृथ्वी पर कुछ समय के लिए अवतरित हुए वही प्रभु श्री परशुराम जी को चिरंजीवी होने का वरदान प्राप्त है, भगवान परशुराम जी चिरंजीवी हैं, वह आज भी इस धरा पर हैं, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष ने कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव समाज का पथ प्रदर्शक रहा है आज भी वह सभी समाज के उन्नति और उत्थान के लिए कार्य करता है इसीलिए उसे पृथ्वी का देवता या भूसुर कहा गया है, ब्राह्मणों को अपने कृतित्व से समाज में आदर्श स्थापित करते हुए समाज के गिरते हुए जीवन मूल्यों को पुनः स्थापित करने का कार्य करना है। भगवान परशुराम जी की जन्मस्थली एवं प्रभु के विषय में महोबा के पंडित अरविंद तिवारी जी, पंडित शिव कुमार गोस्वामी जी, पंडित भागीरथ नगायच जी, आशीष महाराज आदि अनेकों वक्ताओं द्वारा विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया, जिसके उपरांत उपस्थित जन समुदाय द्वारा वैदिक कर्मकांडी पंडित वीरेंद्र शास्त्री मुख्य आचार्य एवं वैदिक कर्मकांड करवाने वाले सनातनी ब्राह्मणों द्वारा हवन करवाया गया, जिसमें विशाल जनसमुदाय की उपस्थिति रही, जिसके उपरांत प्रभु श्री परशुराम जी का चालीसा पाठ एवं वैदिक कर्मकांड करवाने वाले नगर चरखारी के सनातनी ब्राह्मणों का सम्मान किया गया, प्रभु श्री परशुराम जी की आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन दोपहर 1 बजे हो गया, उपरोक्त कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के योगेश पाठक, चिंता हरण तिवारी, रमन गोस्वामी, रविंद्र पाठक, अशोक महाराज, उमेश पाठक उर्फ छुनन महाराज, यशवंत तिवारी, अमित पटेरिया, डॉक्टर योगेंद्र मिश्रा, संतोष कुमार रिछारिया, विंदेश्वरी द्विवेदी, योगेश मिश्रा, अमित शर्मा, शशिकांत शर्मा, अनिल तिवारी, रामराजा तिवारी, पुष्पेंद्र तिवारी, लखन लाल नायक, रमाशंकर रावत, भूपेंद्र बाजपेई, बृजेश रावत, प्रदीप दिहुलिया, हिमांशु दीक्षित आदि सैकड़ों की संख्या में नगर के विप्र बंधुओं के साथ मातृशक्ति की भी उपस्थिति रही, जनपद महोबा के समस्त ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों की भी चरखारी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थिति रही, महोबा, कुलपहाड़, शुघरा, खरेला, पनवाड़ी में भी अनेकों जगह भगवान परशुराम जी के प्रकट उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें सभी जगह स्थानीय क्षेत्रीय ब्राह्मण बंधुओं की अच्छी खासी उपस्थिति देखी गई।
» थाना कबरई पुलिस ने अवैध रायफल व जिन्दा कारतूस सहित आरोपित को पकड़ा
» परशुराम जयंति कार्यक्रम का हुआ आयोजन
» उप मुख्यमंत्री की चौखट पहुंच समाजसेवी ने उठाई जिला अस्पताल की दुरस्ती की मांग
» महोबा -मेरा गाँव मेरी धरोहर के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सांस्कृतिक धरोहरों का सर्वे शूरू
» सीएससी से करवाये सभी लोग PMSNY ई-केवाईसी , फिर मिलेगी 11वी क़िस्त
» थाना कबरई पुलिस ने अवैध रायफल व जिन्दा कारतूस सहित आरोपित को पकड़ा
» परशुराम जयंति कार्यक्रम का हुआ आयोजन
» उप मुख्यमंत्री की चौखट पहुंच समाजसेवी ने उठाई जिला अस्पताल की दुरस्ती की मांग
» महोबा -मेरा गाँव मेरी धरोहर के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सांस्कृतिक धरोहरों का सर्वे शूरू
» सीएससी से करवाये सभी लोग PMSNY ई-केवाईसी , फिर मिलेगी 11वी क़िस्त
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ