महोबा - 8 वें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद के सीएससी केन्द्रों पर किया गया योग शिविरों का आयोजन
योग शिवरों में लोगों को उत्तम स्वास्थ्य हेतु किया गया जागरुक
अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद महोबाके सीएससी केन्द्रों पर प्रातः6 बजे से ही योग शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें आस पास के नागरिक तथा अन्य लोगों ने भी योग शिविर में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर योग के जरिये उत्तम स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य सीएससी वीएलई द्वारा किया गया।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून को 8 वें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अर्न्तगत "सीएससी ई-गर्वनेन्स सर्विसेज इण्डिया लिo" के तत्वाधान में जनपद के समस्त सीएससी केन्द्रों पर प्रातः से ही योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों तथा नागरिकों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर सीएससी केन्द्रों पर गणमान्य लोगों, सम्मानित ग्राम प्रधानों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई तथा लोगों को उत्तम स्वास्थ्य हेतु योग के फायदे बताये तथा सीएससी केन्द्रों पर मिल रही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे-आयुष्मान भारत, ई-श्रम, नेशनल पेंशन स्कीम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना इत्यादि के बारे में भी जागरुक किया। जिला प्रबंधक दीपक वर्मा ने बताया कि सीएससी ई-गर्वनेन्स सर्विसेज इण्डिया लिo के केन्द्र प्रत्येक ग्राम पंचायत और वार्डों में स्थित हैं तथा ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों को भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ-साथ ग्रामीणों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति भी जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं।
» पति ने पत्नी की सोते समय कि हत्या
» पूर्व जिपं. सदस्य ने किशोरी से किया दुष्कर्म
» धूम-धाम से मनाई गयी परशुराम जी की जयंति
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ