महोबा, । कोतवाली कुलपहाड़ के ग्राम सतारी निवासी विवाहिता ने पति से कहासुनी होने के बाद नाराज होकर जहरीला पदार्थ पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे स्वजन जिला अस्पताल लेकर आए। यहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है।ग्राम निवासी चंद्रशेखर की शादी सात मई 2017 को कुलपहाड़ कोतवाली के गांव दमौरा निवासी 23 वर्षीय अनीता के साथ हुई थी। दंपती के चार वर्षीय यश और दो वर्षीय रियांशु दो पुत्र हैं। सोमवार को इनका पुत्र यश स्कूल नहीं जा रहा था तो पिता ने उसे डांट दिया। पत्नी ने बचाव किया तो पति ने उसे भी डांट कर कहा कि तुम्हीं बच्चों को बिगाड़ रही हो। इससे पति और पत्नी के बीच कहासुनी होने लगी। कुछ देर बाद पति घर के बाहर चला गया।इधर, पत्नी कमरे में गई और जहरीला पदार्थ खा लिया। विवाहिता को उल्टी होने और तबीय बिगड़ने पर देवर मुन्ना उन्हें जिला अस्पताल लेकर आया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अनीता की मां दमौरा निवासी शकुंतला देवी ने बताया कि उसे ससुरालीजनों से कोई शिकायत नहीं हैं। वह बेटी को अच्छी तरह से रखते थे। चंद्रशेखर घर पर किराना की दुकान रखे है और कभी कभार मजदूरी भी करता है। चंद्रशेख ने फोन पर उसे सूचना दी थी कि अनीता ने जहर खा लिया है।कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि महिला के जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी महोबा सदर कोतवाली से मिली है, उसी आधार पर पंचानामा भर कर भेजा गया है। अभी तक इसमें कोई तहरीर नहीं मिली है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ