महोबा, । पुलिस ने छापेमारी कर असलहा बनाने की फैक्ट्री का राजफाश किया। मौके से तीन बने और 17 अधबने असलहा व इनके बनाने के औजार बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों पर पहले ही अजनर थाने में कई मुकदमें दर्ज हैं।गुरुवार देर रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अजनर थाना प्रभारी लाखन सिंह ने पुलिस बल के साथ गांव रजपुरा में दबिश दी। पुलिस फोर्स ने गांव के देवसिंह के जिस खेत में असलहा बनाने की फैक्ट्री संचालित थी उसे चारों ओर से घेर लिया।दबिश के दौरान मौके से आरोपितों में रजपुरा गांव निवासी 60 वर्षीय देवसिंह उर्फ देवी सिंह राजपूत, 28 वर्षीय हरिश्चंद्र राजपूत, 30 वर्षीय प्रहलाद राजपूत व दिसरापुर बिलवई निवासी 50 वर्षीय नंदू उर्फ नंदराम को गिरफ्तार कर लिया।आरोपितों की निशानदेही पर एक अद्धी रायफल, दो तमंचा 315 बोर, जो कारतूस, 17 अर्द्ध निर्मित तमंचा, 24 लोहा की नाल के साथ असलहा बनाने के उपकरण और भट्ठी बरामद की। चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि आरोपित लंबे समय से क्षेत्र में अवैध असलहा बना कर चोरी छिपे सप्लाई करता था। मामले की सूचना मिलने पर दबिश देते हुए असलहा बनाने की फैक्ट्री का राजफाश करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।पकड़े गए आरोपितों में देवी सिंह पर अजनर थाने में पुलिस पर हमला करने, गुंडा एक्ट आदि नौ मुकदमा है। प्रहलाद पर जानलेवा हमला, गैंगस्टर आदि मामलों सहित 14 मुकदमा हैं। हरिश्चंद्र पर नौ मुकदमा व नंदू पर 19 मुकदमा पंजीकृत हैं।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ