महोबा, । मोहल्ला सुभाष नगर में रविवार की दोपहर को एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। मकान मालिक और दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही सदर एसडीएम जीतेंद्र कुमार, कोतवाल बलराम सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। महिला मजदूर की हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया है।मोहल्ला में रायल स्कूल के सामने राजेंद्र प्रसाद पुत्र कामता प्रसाद का पुराना मकान था, जिसे तोड़कर नया मकान बनाने का काम एक माह से चल रहा है। मकान का कुछ हिस्सा टूटना बाकी था। रविवार को मकान तोड़ने का काम भी चल रहा था और निर्माण का काम भी चल रहा था।दोपहर के समय मजदूर खाना खा रहे थे। 36 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद और उनका बेटा 12 वर्षीय अनुपम, रेजा (मजदूर) 54 वर्षीय कौशल्या और उसका पति (मजदूर) बेलदार 55 वर्षीय कमतू मकान के अंदर बैठे थे। अन्य मजदूर बाहर बैठे थे। तभी पुराने मकान की छत टूटकर गिर गई और चारों लोग उसमें दब गए।तत्काल मजदूरों ने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर एसडीएम, कोतवाल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच गए और तत्काल पुलिस और एसडीएम की गाड़ी से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ