महोबा, । महोबा के श्रीनगर क्षेत्र के कैमहा गांव से एक हैरत में डालने वाला मामला सामने आया है। यहां जब एक किसान खेत में काम कर रहा था तो उसे एक सांप ने डस लिया। सांप के काटने के बाद किसान परेशान हो गया। लेकिन इस दौरान किसान ने एक डिब्बे में सांप को पकड़ कर बंद कर दिया और उसे लेकर डाक्टर के पास पहुंच गया।डाक्टर की मेज पर डिब्बे को रखकर किसान ने कहा कि डाक्टर साहब इसी सांप ने मुझे डसा है। जिला अस्पताल ने डाक्टर ने किसान का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत में सुधार न होने पर उसे झांसी रेफर कर दिया।श्रीनगर क्षेत्र के कैमहा गांव निवासी दृगपाल को खेत में काम करते समय सांप ने डस लिया। किसान ने सांप को एक डिब्बे में बंद कर लिया और उसे लेकर महोबा अस्पताल आ पहुंचा। यहां डाक्टर पंकज की मेज पर रखते हुए कहा कि इस सांप ने ही डसा है।सीएमएस डा. आरपी मिश्रा ने बताया कि एक किसान को सांप ने डंस लिया था। किसान की हालत में सुधार न होने पर उसे झांसी मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ