महोबा, । खन्ना थाना के चिचारा गांव निवासी 50 वर्षीय मजदूर ने तमंचा से गोली मार कर आत्म हत्या कर ली। घटना की जानकारी मजदूर के भाई ने पुलिस को दी है।चिचारा निवासी द्रगपाल सिंह का 50 वर्षीय पुत्र जयमंगल सिंह कई साल से अपने परिवार के साथ चिचारा गांव छोड़ कर कबरई रहने आ गया था। बीते शनिवार को वह अपने गांव गया था। वहां रविवार रात को घर पर बिना कुछ बताए खेतों की ओर चला गया था।सोमवार सुबह उसका शव खेत में खून से लतपथ हालत में मिला। खेतों की ओर गए लोगों ने घटना की सूचना जयमंगल सिंह के परिवार वालों को दी। स्वजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को फोन से जानकारी दी। मजदूर के भाई के अनुसार उसके भाई ने स्वयं को गोली मार कर आत्म हत्या कर ली है।बताया कि उसने चाचा के निधन के बाद चाची के साथ विवाह कर लिया था, लोकलाज के भय से ही वह गांव छोड़ कर कबरई में परिवार को लेकर रहने लगा था।वहीं थाना प्रभारी राधेश्याम वर्मा ने बताया कि मजदूर के मिले शव के पास ही अवैध तमंचा पड़ा मिला था, स्वजन की ओर से आत्म हत्या करने की जानकारी मिली थी।
» विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में कैंसर जागरूक शिविर का हुआ आयोजन
» मिट्टी लदा डंपर गणेश पंडाल में घुसा, महिला की मौत व दो घायल
» कोतवाली से सौ मीटर दूर महिला से लूट
» सांप के काटने के बाद डिब्बे में सांप को पकड़ कर डाक्टर के पास पहुंच गया किसान
» निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से किशोर की मौत
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ