परिचय- अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करते कर्मचारीगण।
महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में चल रही एनआरएलएम कर्मियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल अब देशव्यापी आदोंलन में तबदील होती नजर आ रही है। गुजरे 12 सितंम्बर से चली आ रही हड़ताल का अब तक कोई भी निशर्कश नही निकल सका है। जिसके चलते हड़ताल पर बैठे संविदा कर्मियों में खासा रोष नजर आ रहा है। हड़ताल पर बैठे संविदा कर्मियों द्वारा सांसद पुष्पेंद्र सिंह चदेल से लगाकर सदर विधायक रोकेश गास्वामी को 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया जा चुका है। उसके बाउजूद भी अबतक कोई निषर्कष नही निकल सका है। कार्य बहिस्कार पर बैठे कर्मियों की माने तो प्रशासन और शासन द्वारा उनकी मागों को तवज्जों नही दी जा रही है। जिसको लेकर संविदा कर्मियों में खासा रोश नजर आ रहा है।.
मुख्यालय के विकास भवन में पिछली 12 सितंम्बर से हड़ताल पर बैठे संविदा कर्मियों में प्रशासन और शासन को लेकर खासा रोश नजर आ रहा है। 10 सूत्रीय मागों को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान तमाम संविदा कर्मी हड़ताल करने पर मजबूर नजर आ रहें हैं। एनआरएलएम कर्मियों के जिलाध्यक्ष की माने तो सांसद से लेकर सदर विधायक तक से मागों को लेकर वे ज्ञापन दे चुकें है। बाउजूद उसके हड़ताल आज भी जारी है। जब तक उनकी मागों को नही माना जाता तब तक वे हड़ताल जारी रखेगें। सिर्फ इतना ही नही प्रदेश व्यापी हड़ताल अब देश भर में की जाएगी। ताकि सरकार के सामने उनकी मागें पहुच सकें। जिलाध्यक्ष का आरोप है की जनपद में काबिज अधिकारियों द्वारा उनकी 10 सूत्रीय मागों को सीधे तौर पर नजर अंदाज किया जा रहा है...जिसके चलते संविदा कर्मियों में खासा रोश है।
हड़ताल के दौरान एनआरएलएम कर्मियों द्वारा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह को भावपूर्ण श्रृद्धाजलि दी गई। इस दौरान हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हे भावपूर्ण श्रृद्धाजलिं अर्पित की। उन्होने स्वर्गीय मुलायम सिंह को लौह पुरूष बताते हुए गरीबो का नेता बताया...उन्होने कहा की स्वर्गीय नेता जी ने राजनीति की सुरूआत करने के साथ ही हर वर्ग और जाति के लोगों के लिए न सिर्फ बेहतर काम किया बलकि देश का रक्षा मंत्री पद संभालते हुए। नौजवानों को देश सेवा के लिए प्रेरित किया।
हड़ताल के दौरान प्रदर्शन के दौरान उन्होने प्रशासन और साशन को कोसते हुए जमकर नारेबाजी की है। नारेबाजी के दौरान उन्होने हक मागना गुनाह है तो हम गुनहगार हैं जैसे तमाम नारे लगाते हुए अपने हक की लड़ाई को जारी रखने का संकल्प लिया...इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा की प्रशासनिक अधिकारियों को उनकी तनख्वाह समय पर दी जा रही है वहीं 20 हजार से अधिक की तनख्वाह पाने के बाउजूद भी उन्हें जीवन यापन करने में खासी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल के दौरान तमाम संविदा कर्मी और संगठन से जुड़े सदस्य मौजूद रहे।
» पुलिस चौकी इलेवन ने एमडी इलेवन को दी 74 रनो से शिकस्त
» महोबा-सी एस सी द्वारा विकास खंड स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
» शोक सभा में दर्जनो पत्रकारो ने दी स्व0 रितुराज राजावत को श्रद्धांजलि
» रोते को हंसा दे सारे गमो को भुला दे ऐसे थे रितुराज राजावत
» अज्ञात कारणों से पशु बाड़े में लगी आग, गाय व बछिया आग में जली
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ