- उपचार शिविर के आयोजन दौरान पीएचसी में मरीजो की हुयी जांच
- शिविर दौरान 110 मरीजो की हुयी जांच जिसमें 30 मरीज पाये गये मानसिक रूप से ग्रसित
महोबा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी के गर्ग एवं नोडल अधिकारी डॉ वी के चौहान के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष पर विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी उपचार शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गेवडी महोबा मैं किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सिद्ध नारायण एवं अधीक्षक डॉ जी आर रतमेले द्वारा फीता काटकर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया इसमें जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई महोबा डॉक्टर अमरेंद्र सिंह मनोरोग विशेषज्ञ प्रेमदास मनोचिकित्कीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं अंकिता गुप्ता नैदानिक मनोवैज्ञानिक तथा डॉक्टर मूवीना आदि विशेषज्ञों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए वहां पर आए हुए समस्त मरीजों को निशुल्क उपचार एवं स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया जिसमें लगभग 110 मरीजों को देखा गया जो 30 मरीज मानसिक स्वास्थ्य से ग्रसित पाए गए 3 मरीज का मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाए गए शिविर में स्वास्थ्य कर्मचारी मिराज अनिल कुमार फार्मेसिस्ट एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे तथा वहां पर उपस्थित दिव्यांग बच्चों को फलों का वितरण एवं पंपलेट पोस्टर भी बांटे गए।
» अज्ञात कारणों से पशु बाड़े में लगी आग, गाय व बछिया आग में जली
» पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत कोई निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता
» पेंशनरो को अपना जीवंत प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में दिये जरूरी निर्देश
» क्षेत्राधिकारी संग ईओ ने रैन बसेरे का किया औचक निरीक्षण
» सीओ चरखारी कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एएसपी
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ