महोबा। पेंशनर अपना जीवंत प्रमाण पत्र फार्म जिस बैकं से पेंशन प्राप्त करते हैं उसी बैंकों में जमा कर आने जाने की असुविधा से बचें। उक्त निर्देश निदेशक कोषागार उत्तर प्रदेश नीलरतन ने प्रदेश के मुख्य/बरिष्ठ कोषाधिकारियो को बैंकों से अनुपालन कराने के निर्देश दिए। यह जानकारी बरिष्ठ नागरिक पैन्शनस सेवा संस्थान उ प्र के महामंत्री बी के तिवारी ने देते बताया कि जनपद की बैंकों एवं कोषागार द्धारा पैशनरो के जीवंत प्रमाण पत्र फार्म जमा करने के बारे में अवगत कराने के उपरांत निदेशक कोषागार उत्तर प्रदेश द्दारा शासन के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु कोषाधिकारियो को कहा गया। इस दौरान बीके तिवारी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष पेंशनर दिवस जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन हेतु शासन द्धारा निदेशजारी कर दिये गये है जिसको लेकर आगामी पाचं (5) दिसम्बर सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पैन्शनर भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी है। जिसमें पैशनरो की समस्याओं को संकलित किया जायेगा।
----
» अज्ञात कारणों से पशु बाड़े में लगी आग, गाय व बछिया आग में जली
» पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत कोई निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता
» क्षेत्राधिकारी संग ईओ ने रैन बसेरे का किया औचक निरीक्षण
» विशाल मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन
» सीओ चरखारी कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एएसपी
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ