- मैत्री मैच में एमडी इलेवन ने टॉस जीतकर पुलिस इलेवन को बैटिंग के लिए किया था आमंत्रित
- पुलिस इलेवन से धुंआधार पारी खेलते हुये पंकज ने 93 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब किया अपने नाम
परिचय-विजयी टीम को ट्राफी सौपते हुये तथा क्रिकेटिंग शॉट लगाते खिलाड़ी।
चरखारी/महोबा। गौरहरी में गौरहरी की टीम एम डी इलेवन व पुलिस चौकी इलेवन के बीच मैत्री मैच खेला गया। जिसमें टॉस एम डी इलेवन ने जीता और पुलिस इलेनव को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। जिसमें पुलिस इलेवन ने एम डी इलेवन के गेंदबाजों खूब धुना जिसमे सबसे तेज बल्लेबाज पंकज ने धुंआधार पारी खेलते हुए लगातर 4 छक्के लगाए कुल 93 रन बनाए एवम मैन ऑफ द मैच रहे। गौरहरी कि तरफ से सबसे ज्यादा विकेट जितेंद्र मुखिया ने तीन विकेट लिए निर्धारित 15 ओवरों में पुलिस इलेवन ने 217 रनों के विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में एम डी इलेवन की टीम बल्लेबाजी करने उतरी जिसमे एक के बाद एक खिलाड़ी आउट होता चला गया जितेंद्र मुखिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाए जबकि जयहिंद अहिरवार ने 18 रन बनाए कुल 13 ओवर 5 गेंदों में एम डी इलेवन गौरहरी के सब खिलाड़ी आउट हो गए इस प्रकार गौरहरी टीम ने 143 रन ही बना पाए और इस प्रकार पुलिस इलेवन विजयी हुई। एम डी इलेवन के कप्तान योगेंद्र मिश्रा रहे व पुलिस चौकी इलेवन के कप्तान सत्यवेन्द्र सिंह भदौरिया रहे। मुख्य अतिथि मनोज राजपूत जिला पंचायत सदस्य गौरहरी, विनोद शुक्ला कोतवाली प्रभारी चरखारी, खलक सिंह ग्राम प्रधान गौरहरी, गोरखा प्रधान बालकिशन, अटकोहा प्रधान काशीप्रसाद, लुहारी प्रधान भानसिंह एवम नोसारा प्रधान धर्मपाल सिंह के अलावा गांव एवम क्षेत्र के दर्शक भी मौजूद रहे। दर्शकों ने इस मैत्री मैच का खूब लुफ्त उठाया।
----
» महोबा-सी एस सी द्वारा विकास खंड स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
» शोक सभा में दर्जनो पत्रकारो ने दी स्व0 रितुराज राजावत को श्रद्धांजलि
» रोते को हंसा दे सारे गमो को भुला दे ऐसे थे रितुराज राजावत
» अज्ञात कारणों से पशु बाड़े में लगी आग, गाय व बछिया आग में जली
» पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत कोई निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ