महोबा, मोहम्मद आजाद चैधरी। पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार के निर्देशन में वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थानाध्यक्ष महोबकंठ आनन्द कुमार द्वारा गठित टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 32/2020 धारा 354/337 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दीनदयाल उर्फ बसोरे पाल उम्र करीब 46 वर्ष को गिरफ्तार किया। इसी क्रम में द्वितीय टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 39/2020 धारा 379/411 भादवि व 4/21 खान एवं खनिज अधि0 उ0प्र0 खनिज के नियम 3,5,7 व 70 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जीतेन्द्र उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम महुआ थाना पनवाड़ी जनपद महोबा को ग्राम इटौरा से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सदानन्द सिंह, का0 अमित कुमार, उ0नि0 सचिन कुमार, कां. ज्ञानस्वरूप मिश्रा, कां. अंकुश कुमार, पी.आर.डी.देवनारायन शामिल रहे। साथ ही धरपकड़ अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कुलपहाड़ अभिमन्यु यादव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पजीकृत मु0अ0सं0 209/2020 धारा 307 भादवि से सम्बन्धित एक नफर वांछित अभियुक्त बृजेन्द्र उम्र करीब 28 वर्ष को ग्राम अण्डवारा से गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशादेही पर आलावारदात कुल्हाड़ी बरामद की गयी। आवश्यक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु यादव, उ0नि0 अनुराग पाण्डेय, कां0 सतीश कुमार, कां0 हरिप्रताप, कां0 नीलेश यादव शामिल रहे।
» महोबा-स्वामित्व योजना के सर्वे कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी
» महोबा-क्रिकेट टूर्नामेन्ट निखार रहे खिलाड़ियो की प्रतिभा: नरेश पाठक
» महोबा-मुख्यालय के विभिन्न चैराहो पर खाकी ने लोगो को किया जागरूक
» महोबा-महोबकंठ पुलिस ने वांछित को किया गिरफ्तार
» महोबा-पहली डोज ले चुके स्वास्थ्य कर्मी बोले टीका है सुरक्षित
» तत्काल करें किसानों का अवशेष भुगतानः डीएम
» धूमधाम से मनाया जायेगा यूपी स्थापना दिवस
» जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर दी पोषण वाटिका की जानकारी
» महोबा-स्वामित्व योजना के सर्वे कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी
» महोबा-क्रिकेट टूर्नामेन्ट निखार रहे खिलाड़ियो की प्रतिभा: नरेश पाठक
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ