- पार्टी कार्यकर्ताओ को दी जायेगी फार्म 6 भरने की जानकारी
महोबा। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान कार्य योजना बैठक जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक मे जितेन्द्र सिंह सेंगर ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 17 नवंबर 2020 को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा रहा है, आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान दिनांक 17 नवंबर से 15 दिसंबर 2020 तक चलाया जा रहा है, इसी बीच भारतीय जनता पार्टी द्वारा भी मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान 5-15 दिसंबर के बीच चलाया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 17 नवंबर 2020 को प्रदेश के सभी 1,63,505 मतदान केंद्रों की मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है, भाजपा द्वारा 5 से 15 दिसंबर 2020 तक यह अभियान सभी बूथों पर चलाया जाएगा, 05 व 13 दिसंबर को पार्टी के सभी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अपने अपने बूथ पर रहकर इस काम को करेगे। जिला स्तर पर जिला मतदाता सूची प्रमुख एवं मंडल स्तर पर मंडल मतदाता सूची प्रमुख योजना बनाकर इस कार्य को करेंगे, सभी मोर्चों के कार्यकर्ता एवं आईटी सेल के कार्यकर्ता इस अभियान का हिस्सा रहेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं को फार्म 6 भरने की जानकारी दी जाएगी जिससे प्रत्येक बूथ पर इस फॉर्म को भरवा कर ज्यादा से ज्यादा वोट बढ़ाने हैं तथा सी श्रेणी के बूथ पर फर्जी वोट कटवायेगे है, बूथ स्तर पर बूथ लेवल एजेंट बी एल ए रहेगा जोकि तहसील स्थित वोट रजिस्ट्रेशन सेंटर पर संपर्क करेगा तथा नए मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन होने तक फॉलोअप करेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता बनने के 3 तरीके सुझाए गए हैं, पहला फॉर्म 6 भरकर जिसमें सभी प्रविष्ठियां तथा उसके साथ फोटो तथा पत्ते का पहचान पत्र तथा आयु का प्रमाण पत्र लगाकर आवेदक के हस्ताक्षर के साथ जमा किया जाएगा, दूसरा ऑनलाइन कंप्यूटर के द्वारा वेबसाइट तथा राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल खोलने पर फार्म-6 खुलकर आ जाएगा जिसको भरकर तथा आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके मतदाता बना जा सकता है। तथा तीसरा ऑनलाइन मोबाइल व सीएसएस द्वारा भी मतदाता बना जा सकता है। यह प्रक्रिया को बूथ अध्यक्ष अपनी पूरी बूथ समिति के साथ बैठकर नए नाम जोड़ने वाले तथा काटने वाले नामों की सूची तैयार करेंगे, तथा प्रत्येक बूथ के लिए पार्टी से एक बी.एल.ए बनेगा तथा भरे हुए फार्म को संबंधित पोलिंग बूथ के बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर जमा कराएगा। कार्यक्रम जिला संयोजक रविंद्र महेंद्र हैं तथा सफल संचालन महामंत्री अमित शर्मा ने किया, क्षेत्रीय मंत्री जेपी अनुरागी, अपेक्षित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
» महोबा-नियम उल्लंघन 21 वाहन चालको से 3400 रूपये का जुर्माना
» महोबा-खन्ना पुलिस टीम ने 04 नफर वारण्टी को किया गिरफ्तार
» महोबा-ट्रैफिक पुलिस ने लोगो को नियमो के प्रति किया जागरूक
» महोबा-पनवाडी पुलिस टीम ने जिलाबदर शातिर को किया गिरफ्तार
» महोबा-मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओ को गिनाये उनके अधिकार
» UP एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, CFI के रऊफ शरीफ को केरल की जेल से छूटते ही दबोचा
» जालौन मे चोरों ने पार किया सात लाख का माल
» उन्नाव के फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में युवक ने बच्ची को हवस का शिकार बनाया
» औरैया में सराफा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, लूटे जेवरात
» अलीगढ़ मे कंटेनर की टक्कर से दो कारों में सवार 10 तीर्थ यात्री घायल
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ