महोबा, अधिवक्ता मुकेश पाठक खुदकुशी प्रकरण की जांच के लिए आइजी ने तीन सदस्यीय विशेष विवेचना दल गठित किया है। जल्द ही यह जांच दल महोबा पहुंचेगा। इससे पहले डीएम की ओर से इस प्रकरण की जांच के लिए एसआइटी जांच की संस्तुति के लिए शासन को फाइल भेजी जा चुकी है। मामले के सातों आरोपित जेल में हैं। सभी पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है। 13 फरवरी की देर रात महोबा के समदनगर निवासी मुकेश पाठक ने अपने आवास पर स्वयं को रायफल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। इससे पूर्व आरोपित ब्लॉक प्रमुख छत्रपाल यादव पर साठ लाख रुपये की वसूली करने के मामले में वकील की तहरीर पर सदर कोतवाली में आठ फरवरी को मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद आरोपित व पीडि़त पक्ष में समझौता को लेकर चर्चा होती रही। इसी सिलसिले में 13 फरवरी शाम को आरोपित छत्रपाल यादव व इसके गुर्गों द्वारा एक होटल में समझौता को लेकर वकील को बुलाया गया था। वहां से लौटने के बाद ही देर रात वकील ने अपने को गोली मार ली थी। बाद में 14 फरवरी को दिवंगत वकील के पुत्र राहुल की तहरीर पर आरोपित ब्लॉक प्रमुख छत्रपाल, इसके भतीजे विक्रम सहित सात पर आत्महत्या दुष्प्रेरण का मुकदमा सदर कोतवाली में दर्ज कराया गया था।एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 60 लाख की जबरन वसूली और आरोपितों की दहशत में आकर खुदकुशी किए जाने के मामले की जांच के लिए अब पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा के. सत्यनारायण ने एक विशेष विवेचना दल का गठन किया है। गठित विशेष विवेचना दल में क्षेत्राधिकारी अतर्रा बांदा आनंद कुमार पांडेय, निरीक्षक अपराध शाखा बांदा रामेंद्र तिवारी व हमीरपुर के अपराध शाखा निरीक्षक विक्रमाजीत सिंह को शामिल किया गया है। पुलिस अधीक्षक बांदा सिद्धार्थ शंकर मीना के पर्यवेक्षण में विशेष विवेचना दल जांच करेगा। जिले में इस टीम के जल्द ही पहुंचने की संभावना है।
» खेल-खेल में मिलेगी आँगनबाड़ी में कक्षा दो तक शिक्षा
» अज्ञात कारणों से युवक की मौत
» बूस्टर डोज लेने में स्वास्थ्य कर्मियों में दिख रहा जोश
» मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया जागरुक
» खाकी ने मार्च पास्ट कर की संदिग्धो की चैकिंग, काटे चालान
» फर्रुखाबाद में शराब बरामद करने गई पुलिस पर हुआ पथराव,तीन को गिरफ्तार
» चित्रकूट में प्रसूता की मौत के बाद हंगामा, आक्रोशित स्वजन ने स्टाफ को पीटा
» वकील खुदकुशी प्रकरण की जांच करेगी एसआइटी, जल्द ही महोबा पहुंचेगी तीन सदस्यीय टीम
» कानपुर के अस्पताल में भर्ती किशोरी ने खोली आंखें,इकलौती चश्मदीद, ICU के बाहर पुलिस तैनात
» किशोरियों की हत्या में शामिल आरोपित 24 घंटे में नाबालिग से हुआ बालिग
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ