महोबा, । कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग छात्रा को घर में अकेला पाकर गांव के एक युवक ने उसे बंधक बना लिया दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद युवक ने जाते-जाते छात्रा को धमकी दी कि पुलिस या घर में किसी को बताया तो इसे वायरल कर देगा। इस बीच एक साल तक कालेज जाने के दौरान अक्सर आरोपित उसे धमका कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। बीते तीन सितंबर को आरोपित ने छात्रा को अगवा कर एक कमरे में रातभर बंधक बना कर फिर दुष्कर्म किया और पीडि़ता का एक वीडियो बनाया जिसमें उससे कहलवाया कि वह यह प्रेम संबंधों के चलती यह सब करती रही है। युवक का इसमें कोई दोष नहीं है। दूसरे दिन पीडि़ता किसी तरह घर पहुंची और मां को घटना बताई। पीडि़ता की मां ने कुलपहाड़ कोतवाली में मामले की जानकारी दी है। कुलपहाड़ कोतवाली पहुंची पीडि़ता की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। घटना एक साल पहले की है, हम लोग खेत काम करने गए थे और पुत्री घर पर अकेली थी। तभी गांव का ही एक युवक घर में घुस कर उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। आरोपित ने तमंचा दिखाते हुए धमकी दी थी कि यदि किसी को बताया तो वीडियो वायरल करके उसे बदनाम कर देगा। इसी तरह एक साल से आरोपित कालेज आते-जाते उसकी पुत्री को आए दिन धमका कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। बीते तीन सितंबर को आरोपित ने छात्रा को फोन करके कहा कि उसके साथ फीस जमा करने पनवाड़ी चलना है। आरोपित छात्रा को बाइक से ले गया और एक कमरे में रातभर बंधक बना कर दुष्कर्म किया और वीडियो बनाया जिसमें छात्रा से जबरन बयान लिए कि वह यह अपनी मर्जी से कर रही है। युवक का इसमें कोई दोष नहीं है। दूसरे दिन धमकी देने के बाद आरोपित ने उसे छोड़ा। छात्रा ने घर आकर पूरी घटना बताई तो स्वजन सन्न रह गए। पीडि़ता की मां तहरीर लेकर थाने पहुंची। कुलपहाड़ कोतवाली प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीडि़ता की मां ने मामले की जानकारी दी है, जांच कर जल्द ही आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
» पुलिस चौकी इलेवन ने एमडी इलेवन को दी 74 रनो से शिकस्त
» महोबा-सी एस सी द्वारा विकास खंड स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
» शोक सभा में दर्जनो पत्रकारो ने दी स्व0 रितुराज राजावत को श्रद्धांजलि
» रोते को हंसा दे सारे गमो को भुला दे ऐसे थे रितुराज राजावत
» अज्ञात कारणों से पशु बाड़े में लगी आग, गाय व बछिया आग में जली
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ