महोबा, । नाबालिग को घर पर अकेला जान कर पड़ोसी युवक घर में घुस गया और छेडख़ानी करने लगा। इसके बाद उसने धमकी देते हुए दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। कुछ दिन बाद वीडियो वायरल कर देने की धमकी देते हुए फिर से शारीरिक शोषण का प्रयास किया। पीडि़ता के विरोध पर आरोपित ने शुक्रवार को वीडियो वायरल कर दिया था। कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा है।शहर के एक मोहल्ला निवासी महिला शनिवार को कोतवाली पहुंची और पुलिस को बताया कि वह 15 दिन पहले रोजाना की तरह अपने पति के साथ मजदूरी करने गई थी। उसकी 15 वर्षीय पुत्री घर में अकेली थी। तभी पड़ोसी सौरभ सिंह दीवार फांदकर घर में घुस गया। घर में अकेली पुत्री को पकड़ लिया और छेड़छाड़ करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। इसका उसने वीडियो भी बना लिया और धमकाते हुए भाग गया था। इसके बाद आरोपित आए दिन वीडियो वायरल कर देने की पुत्री को धमकी देते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। पुत्री के मना करने पर आरोपित ने शुक्रवार को उसका वीडियो वायरल कर दिया। महिला ने बताया कि इस घटना की बाद से उनकी पुत्री मानसिक तौर पर परेशान रहने लगी तो उन लोगों को उस घटना की जानकारी हो सकी। बताया कि इसके बाद भी आरोपित घर पर आकर लगातार धमका रहा था। आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म, आठ पाक्सो एक्ट व एससीएसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि आरोपित सौरभ को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है। पीडि़ता को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
» पुलिस चौकी इलेवन ने एमडी इलेवन को दी 74 रनो से शिकस्त
» महोबा-सी एस सी द्वारा विकास खंड स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
» शोक सभा में दर्जनो पत्रकारो ने दी स्व0 रितुराज राजावत को श्रद्धांजलि
» रोते को हंसा दे सारे गमो को भुला दे ऐसे थे रितुराज राजावत
» अज्ञात कारणों से पशु बाड़े में लगी आग, गाय व बछिया आग में जली
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ