महोबा, । मेरे साथ जबरदस्ती हुई है, मेरा दुष्कर्म हुआ, मेरी मौत का जिम्मेदार प्रेम कुमार है, इसलिए फांसी लगा कर मरना है, टूटी फूटी भाषा में पीड़िता ने सुसाइड नोट लिखने के बाद घर पर गुरुवार को फंदा लगा कर जान दे दी। स्वजन की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ महोबा सदर कोतवाली मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना 14 फरवरी की है। महोबा सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी अपने घर पर थी। तभी आरोपित प्रेमकुमार ने उसे अकेला जान कर घर घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया। बाद में जाते-जाते धमकी दी कि यदि किसी से कुछ कहा तो उसे वायरल कर देगा। पीड़िता ने सुसाइड नोट में लिखा कि आरोपित बीच-बीच में उसे धमकी देकर घर बुला कर दुष्कर्म करता था। मेरी मौत का जिम्मेदार प्रेमकुमार है, यह लेटर पुलिस तक पहुंचा दिया जाए और दोषी को फांसी दी जाए।पीड़िता के भाई ने बताया कि घटना के बाद से बहन इतना परेशान थी कि उसने फंदा लगा कर जान दे दी। उसकी ओर से सुसाइट नोट भी लिखा गया है, जो मिला है। मामले में सदर सीओ रामप्रवेश राय ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पाक्सो व दुष्कर्म के मामले में मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
» महोबा -मेरा गाँव मेरी धरोहर के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सांस्कृतिक धरोहरों का किया जाएगा सर्वे
» डीएम को पत्र लिख उठाई जल भराव समस्या का निदान करने की मांग
» अज्ञात कारणो के चलते युवक ने लगाई फांसी, मौत
» खेत के पास अज्ञात वृद्ध का मिला शव, फैली सनसनी
» मासूम का गला दबाकर फंदे पर लटकी मां, दोनो की मौत
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ