महोबा - एल डी एम ऑफिस महोबा में इंडियन बैंक के अंचल प्रमुख उत्तम दत्ता की अध्यक्षता में इंडियन बैंक मित्रो की समीक्षा बैठक की गई जिस में बैंक मित्रो द्वारा वित्तीय समावेशन हेतु किए गए कार्यों का जायजा लेते हुए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में बताते हुए सभी बैंक मित्रो को अपने ग्राम में सभी ग्राम वासियों को योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश, इंडियन बैंक प्रमुख उत्तम दत्ता द्वारा दिया गया, इस बैठक में उत्कृष्ट बैंक मित्रो को सम्मानित किया गया , इंडियन बैंक कुलपहाड़ शाखा से संबद्ध बैंक मित्रों महेश कुमार एवं भान सिंह तथा पनवारी शाखा के बैंक मित्र राम सिंह को अंचल प्रमुख उत्तम दत्ता जी द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
अंचल प्रमुख उत्तम दत्ता ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जनसुरक्षा योजना परिपूर्णता कैंपेन चलाया जा रहा है, जिस के तहत सभी पात्र ग्राहकों को इन योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश भारत सरकार ने दिया है। इस मौके पर एफ आई नोडल अधिकारी आबिद हुसैन और सभी सेवा प्रदाता कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे ।
» महोबा -मेरा गाँव मेरी धरोहर के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सांस्कृतिक धरोहरों का किया जाएगा सर्वे
» डीएम को पत्र लिख उठाई जल भराव समस्या का निदान करने की मांग
» अज्ञात कारणो के चलते युवक ने लगाई फांसी, मौत
» खेत के पास अज्ञात वृद्ध का मिला शव, फैली सनसनी
» मासूम का गला दबाकर फंदे पर लटकी मां, दोनो की मौत
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ