युवक की मौत से परिजनो में मचा कोहराम, लोगो का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
परिचय- मृत युवक की छाया फोटो।
कुलपहाड़/महोबा। पनवाडी थाना क्षेत्र के भरवारा बस स्टैंड के पास झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राज मार्ग पर शुक्रवार की शाम करीब सात बजे भरवारा से अपने गाँव चारुवा जा रहे 40 वर्षीय युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया मृतक शिवपाल पुत्र भगवानदास लोधी निवासी चारुवा अपने खेत मे लगे मटर की कटाई के लिए मजदुरो से बात करने के लिए पैदल ही भरवारा आया था और बात करके अपने गाँव वापस पैदल ही जा रहा था कि शुक्रवार शाम गाँव जाते समय महोबा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उन्हें रौंदता हुआ चला गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरो ने स्वजन को हादसे की जानकारी दी। मृतक शिवपाल का एक बेटा जीतेंन्द्र 22 और एक बेटी विशाखा 20 हैं। इस दर्दनाक हादसे मे पति शिवपाल की हुई मौत से पत्नी सती व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। पनवाडी थाना प्रभारी निरीक्षक शिवआसरे ने कहा घटनास्थल से थोड़ी आगे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर अज्ञात वाहन चालक की पहचान की जा रही है। जल्द आरोपित को तलाश लिया जाएगा और कारवाही की जायेगी।
-----
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ